अमरावती की नई निवेश पहल ‘रुपीसेफ’
मनीष खंडेलवाल ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती /दि. 12- अमरावती शहर के निवासियों के लिए एक नई और सुरक्षित निवेश विकल्प के रुप में ‘रुपीसेफ’ ने अपने कदम बढाए है. इस स्टार्टअप के संस्थापक प्रमोटर मनीष खंडेलवाल और सीईओ नेहा खंडेलवाल ने इस पहल की शुरुआत की है. जो न केवल अमरावती बल्कि मुंबई, दुबई और पुणे में भी अपनी फ्रेंचाइजी कार्यालयों के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रही है, ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में मनीष खंडेलवाल ने दी.
पत्रकार परिषद में मनीष खंडेलवाल ने बताया कि, ‘रुपीसेफ’ का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ निवेश सुनिश्चित करना है. बिना किसी ब्रोकिंग फीस के अपनी अनूठी रणनीति के माध्यम से यह स्टार्टअप निवेश, ऋण, स्वास्थ्य बीमा, पुनर्गठन और सलाहकार सेवाओं का एकीकृत समाधान प्रदान करता है. ‘रुपीसेफ’ ने भारत में पहली बार एक अद्वितीय ग्राहक वितरक मॉडल पेश किया है. जिससे ग्राहक को किसी भी एजेंट के झूठे वादों से बचाया जा सके. यह मॉडल ग्राहकों को निवेश के मामले में पारदर्शिता और सुरक्षा प्रदान करता है. अमरावती को प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित निवेश वाला शहर बनाने के लिए ‘रुपीसेफ’ एक हरित वृक्षारोपण अभियान भी चला रहा है, जो इस स्टार्टअप की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रमाण है. मनीष खंडेलवाल और लायंस क्लब ऑफ प्रीमियम फैमिली अमरावती के माध्यम से 15 अगस्त को 5 हजार पौधे लगाने के लिए निशुल्क दिए जाएंगे. इन पौधों का वितरण इर्विन चौक, राजकमल चौक और राजापेठ चौक में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा. ‘रुपीसेफ’ की सबसे बडी खासियत यह है कि, यह एक ही मंच पर 72 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों का चयन प्रदान करता है. जिससे ग्राहक सभी उत्पादों की तुलना कर सकें और सही निर्णय ले सकें. इसके अलावा ‘रुपीसेफ’ अपने ग्राहकों को वितरक बनने और उनके साथ जुडकर कमाने का भी मौका देता है. पत्रकार परिषद में ‘रुपीसेफ’ से मनीष खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, लायंस क्लब का प्रीमियम की की ओर से प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, ऋषभ चांडक, अरुण कलबंदे, डॉ. निक्कू खालसा, रतनदीप सिंह बग्गा, राज छाबडा और अंबापेठ क्रीडा मंडल से मनीष जोशी, विजय टोंपे भी उपस्थित थे.