अमरावती की निकिता जाधव बैठेंगी ‘कोण होणार करोडपति’ की हॉट सीट पर
अमरावती/दि.31– सोनी मराठी चैनल ने दर्शकों को फिर से एक दफा करोडपति होने का अवसर उपलब्ध कर दिया है. अब पीछे नहीं रहना, ऐसा कहते हुए ‘कोण होणार करोडपति’ यह लोकप्रिय कार्यक्रम स्पर्धकों के लिए 1 नहीं बल्कि 2 करोड रुपए जीतने का अवसर लेकर आया है. यानी ‘कोण होणार करोडपति’ कार्यक्रम में अब पुरस्कार की राशि दोगुनी हुई है. सवाल-जवाब के इस मनोरंजक खेल में विख्यात अभिनेता सचिन खेडेकर का शानदार संचालन और संवाद कौशल्य दर्शकों को फिर से अनुभव करते आ सकेगा. अमरावती की निकिता जाधव गुुरुवार 1 जून को हॉट सीट पर बैठने वाली है. यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सोनी मराठी चैनल पर रहता है.
विभिन्न क्षेत्र के स्पर्धक ‘कोण होणार करोडपति’ के मंच पर देखने मिलते है. इसमें शामिल होने के लिए 14 लाख स्पर्धकोें ने पंजीयन किया था. आगामी पंजीयन प्रक्रिया में कुछ स्पर्धक चयनित हुए. अपना सपना पूरा करने की आशा में दर्शक इस खेल में शामिल होते है. अमरावती की निकिता जाधव हॉट सीट पर आने वाली है. इस बार के कार्यक्रम में शुरुआत के कुछ स्पर्धकों में निकिता जाधव का समावेश होने से अमरावती का नाम रोशन हुआ है. निकिता जाधव ने रसायनशास्त्र में बीएससी का शिक्षण पूर्ण किया है. गांव में बीएड कॉलेज न रहने से घर से ही 75 किमी दूर स्थित नांदगांव खंडेश्वर की कॉलेज में वह हर दिन जाती थी. हर दिन का 150 किमी का सफर कर उसने अपनी शिक्षा पूर्ण की. उसे मिमिक्री करने का शौक है. उसकी विशेषता यानी वह कोई भी गीत अच्छी तरह गुनगुनाती है. पेट्रोल पंप खरीदना उसका सपना है. उसका फोन साइलेंट पर रहने से हॉट सीट पर आने का मौका पिछली बार वह गंवा चुकी थी. लेकिन इस पर्व में उसे हॉट सीट पर आने का अवसर मिला है. अब इस अवसर का वह किस तरह इस्तेमाल करती है और कितना लाभ उठाती है यह देखना दर्शकोें के लिए उत्सुकता का रहने वाला है.