अमरावती का संतरा, वर्धा की हल्दी बनेगी देशव्यापी पहचान
गारंटी देने हिम्मत लगती है, पल-पल खपाने का इरादा
* पल-पल देश के नाम
* तले गांव में विशाल जनसभा आरंभ
* मराठी से संबोधन शुरू कर जीता दिल
तलेगांव श्यामजी पंत/दि.19– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर यहां आर्वी रोड के चेतना मैदान पर विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरावती के संतरे और वर्धा की प्रसिध्द वायगांव हल्दी को एक जिला एक प्रोडक्ट के रूप में देशव्यापी पहचान देकर इसके माध्यम से किसानों को अच्छे दाम दिलाए जायेंगे. पहले ही केंद्र सरकार यहां के लाखों किसानों को 300 करोड रूपए सम्मान निधि सीधे खाते में भिजवा चुकी है. किसानों की मदद के लिए शिंदे सरकार भी तत्पर है. अलग से सम्मान निधि दे रही है. मोदी की गारंटी केवल तीन शब्द नहीं हैं. गारंटी देने के लिए बडी हिम्मत लगती हैं.
मोदी देश और यहां के लोगों के लिए पल-पल खपाने का दृढ इरादा रखते हैं. उन्होंने कहा कि सातों दिन 24 घंटे देश के लिए वे समर्पित हैं. दो बातें याद रखना सातों दिन 24 घंटे उसी प्रकार 2047. मोदी ने यह भी कहा कि अमरावती और वर्धा से उनका विशेष रिश्ता हैं. उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली है कि वर्धा आने का अवसर मिला है. वर्धा संतों की भूमि है. मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्षो में गरीबों के लिए 3 करोड नये घर बनाए जायेगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के घोषणा पत्र में किए गये सभी वादे पूर्ण होंगे. बुलेट ट्रेन का सपना भी शीघ्र साकार होगा. मोदी को जनता से बार- बार जोरदार रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार. उपस्थित हजारों की भीड ने भी यह नारा दोहराया. मंच पर भाजपा के उम्मीदवार रामदास तडस, नवनीत राणा, डीसीएम फडणवीस, अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आदि विराजमान रहेंगे.