नांदुरा के शिवसेना जिलाप्रमुख के खिलाफ अमरावती के फोटोग्राफर आक्रामक
आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर कोतवाली थाने में की शिकायत
मामला दर्ज कर की कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.22- बुलठाणा जिले के नांदुरा गांव के शिवसेना ठाकरे गुट के जिलाप्रमुख वसंतराव भोजने द्वारा 17 मार्च 2023 को छायाचित्रकारो के खिलाफ आत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर स्थानीय अंबानगरी फोटो-विडीयोग्राफर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी काफी संतप्त हो गए है. उन्होंने मंगलवार की रात कोतवाली थाना पहुंचकर वसंतराव भोजने के खिलाफ शिकायत देकर कडी कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली की थानेदार निलीमा आरज को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बुलढाणा जिले के नांदुरा गांव निवासी शिवसेना ठाकरे गुट के जिलाप्रमुख वसंतराव भोजने ने गत 17 मार्च के छायाचित्रकारो के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की है. इसमें आरोप किया है कि छायाचित्रकार विवाह समारोह के ज्यादा बिल निकालते है. दूल्हा-दूल्हन के फिजूल के फोटो निकालते है. उन पर ध्यान रखना आवश्यक है. फोटोग्राफरों के खिलाफ इस तरह के अनेक आपत्तिजनक आरोप भोजने ने किए है. इस कारण सभी छायाचित्रकारो में इस व्यक्ति के विरोध में रोष व्याप्त है. इस कारण संबंधित व्यक्ति पर मामला कर उचित कार्रवाई करने की मांग संगठना ने की है. ज्ञापन सौंपने वालो में संगठन के अध्यक्ष दिलीप जिरापुरे, सचिव प्रतीक रोहनकर, कोषाध्यक्ष प्रा. रुपेश फसाटे, उपाध्यक्ष निलश्याम चौधरी, संदीप पाटील, राहुल पवार, सहसचिव प्रशांत टाके, महेंद्र मोहोड, प्रवीण काले, राहुल पालेकर, अरविंद भुगल, गजानन अंबाडकर, नितेश झा, अजिंक्य सातपुते, अक्षय इंगोले, महेंद्र किल्लेकर, निखिल तिवारी, जयंतराव दलाल, रामेश्वर गुल्हाने, अनिल पडिया, विनय तिवारी, अनिल सातपुते, विजय देवानी, वैभव दलाल, दिनेश शर्मा, मनीष जगताप, राजेश वाडेकर आदि का समावेश था.