अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के पीएम मित्रा टेक्स्टाइल पार्क का हुआ शुभारंभ

मुंबई के ग्ंैरड हयात होटल में हुआ समारोहपूर्वक उद्घाटन

* केंद्रीय कपडा मंत्री गोयल, सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस थे उपस्थित
* 4 बडे उद्योग समूहों के साथ हुआ एनओयू करार, 1320 करोड का होगा निवेश
* 1020 एकड क्षेत्र में साकार होगा महावस्त्रोद्योग उद्यान, 3 लाख रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध
अमरावती/दि.17 – केंद्र सरकार के 7 पीएम मित्रा मेगा टेक्स्टाइल पार्क में से अमरावती में साकार होने वाले पीएम मित्रा मेगा टेक्स्टाइल पार्क का कल केंद्रीय कपडा मंत्री पीयूष गोयल तथा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मुंबई के होटल ग्ंैरड हयात में समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया. नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी के निकट 1 हजार 20 एकड क्षेत्र में विकसित किए जाने वाले इस महावस्त्रोद्योग उद्यान का शुभारंभ करने के साथ ही 4 बडे उद्योग समूह के साथ सामंजस्य करार भी किए गए है. जिसके तहत 1320 करोड रुपए के निवेश संबंधी एनओयू पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हुए. जिसके चलते नांदगांव पेठ एमआईडीसी में पीएम मित्रा मेगा टेक्स्टाइल पार्क साकार होकर इस जरिए 3 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होने का रास्ता खुल गया है.
गत रोज मुंबई के होटल ग्ंैरड हयात में आयोजित शुभारंभ समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय कपडा मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जोरदाश, राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री चंद्रकांत पाटिल, उद्योग मंत्री उदय सामंत, कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्री मंगलप्रभात लोढा, अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा, केंद्रीय कपडा मंत्रालय की सचिव अचना शाह, अतिरिक्त सचिव रोहित कंसल, एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विपिन शर्मा, राज्य वस्त्रोद्योग विभाग के सचिव वीरेंद्र सिंह तथा उद्योग व खनिकर्म विभाग के प्रधान सचिव डॉ. हर्षदीप कांबले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे.
बता दें कि, देश में वस्त्रोद्योग को गतिमान करने हेतु केंद्र सरकार द्बारा देश के 7 राज्यों में 5-एफ (फार्म टू फायबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फॉरेन) की संकल्पना पर आधारित मेगा टेक्स्टाइल पार्क शुरु करने की योजना बनाई है. जिसके तहत एक मेगा टेक्स्टाइल पार्क अमरावती की पंचतारांकित एमआईडीसी में भी बनाया जाना है. अमरावती का समावेश ब्राउन फिल्ड क्षेत्र में है. क्योंकि यहां पर वस्त्रोद्योग के लिए सभी आवश्यक सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध है और पीएम मित्रा टेक्स्टाइल पार्क में इन्क्यूबेशन सेंटर, प्लग एण्ड प्ले, उद्योगों हेतु विकसित जगह, बिजली व पानी की आपूर्ति, गंदे पानी की निकासी तथा रास्ते व सीईटीपी की सुविधा आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.

* इन 4 उद्योगों के साथ हुआ एमओयू
नांदगांव पेठ एमआईडीसी में साकार होने जा रहे पीएम मित्रा मेगा टेक्स्टाइल पार्क के शुभारंभ अवसर पर सनातन पॉलिक्वाड के साथ 1 हजार करोड, प्रताप इंडस्ट्रीज के साथ 200 करोड, सिद्धिविनायक कॉट स्पीन के साथ 100 करोड तथा पॉलिमन इंडिया के साथ 20 करोड ऐसे कुल 1320 करोड रुपए के एमओयू करार किए गए. इसके अलावा अन्य कई कंपनियों के साथ करार होने बाकी है. जिनके पूरा हो जाने पर नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी में साकार होने जा रहे पीएम मित्रा मेगा टेक्स्टाइल पार्क में करीब 10 हजार करोड रुपयों का निवेश होगा. जिसके चलते स्थानीय कपास उत्पादक किसानों के पास अपनी कपास बेचने के लिए काफी बडा बाजार उपलब्ध हो जाएगा. साथ ही साथ पीएम मित्रा मेगा टेक्स्टाइल पार्क में बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगे.

Related Articles

Back to top button