अमरावती

अमरावती की ऋतुंबरा को ब्रैंड फेस अवार्ड से नवाजा

देश के १०० स्पर्धकों में हुआा चयन

अमरावती / दि.३१ -अमरावती की ऋतुंबरा वानखडे को जयपुर ब्रैंड फेस अवार्ड देकर नवाजा गया. राजस्थान के जयपुर के सीतापुरा में इंडिया लिटिल फैशन हन्टर्स का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर से करीब एक हजार बच्चें सहभागी हुए. २ से १५ वर्ष आयुवर्ग के बच्चों में से परिक्षकों ने देश के १०० स्पर्धकों का चयन किया. जिसमें महाराष्ट्र अमरावती का प्रतिनिधित्व ऋतुंबरा ने किया. स्पर्धा में ऋतुंबरा की पहले १५ मॉडल में से ब्ंैरड फेस ऑफ के रूप में चयन किया गया. मात्र ४ वर्ष की ऋतुंबरा का स्टुडियो ने विशेष सम्मान कर उसे स्मृतिचिह्न, सम्मानपत्र देकर नवाजा. मूल रूप से तिवसा निवासी वैभव-जयश्री वानखडे की सुपुत्री ऋतुंबरा ने अमरावती जिले का प्रतिनिधित्व किया था. उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button