अमरावती

अमरावती के रॉकी 11 टीम ने जीता मॉर्निंग ट्रॉफी

अंतिम मुकाबले में सुपर 30 टीम को हराया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाउसाहब देशमुख की 122 वीं जयंती उत्सव पर श्री शिवाजी शिक्षा संस्था कर्मचारी व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्व. वा.मो.उपाख्य दादासाहब कालमेघ व स्व. प्रशांत उर्फ गोटूभाउ चांदुरकर की स्मृति में मॉर्निंग चषक का आयोजन किया गया था. आखरी मुकाबला सुपर 30 और रॉकी 11 के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में रॉकी 11 की टीम ने जीत हासिल करते हुए मॉर्निंग चषक खिताब जीता. मार्निंग चषक समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले ने की. इस अवसर पर शिवाजी शिक्षा संस्था के स्वीकृत सदस्य नरेश पाटिल, वसु महाराज, चंदु खेडकर, प्रा. शैलेश ठाकुर, प्रा. विलास ठाकरे, किशोर शहारे, शैलेश शिरभाते, अनूप क्षीरसागर,राम विघे, सतीश उर्फ गुड्डू ढोरे, संदीप उर्फ पिंटू देशमुख आदि उपस्थित थे. विजेता रॉकी 11 की टीम को मॉर्निग चषक व नगद, उप विजेता टीम को सुपर 30 को मॉर्निंक चषक व नगद खिताब तथा तीसरे विजेता टीम पैंंथर को मॉर्निग चषक व नगद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा बेहतरीन बल्लेबाज व क्रिकेट कीपर एडी अजिंक्य देशमुख, बेहतरीन गेंदबाज कुणाल देशमुख, मैन ऑफ दी मैच मनोज राठोड, मैन ऑफ दी सिरीज श्ाुभम दंडाले को दिया गया. इसके अलावा अन्य खिलाडियों को नगद पुरस्कार बांटे गए. इस दौरान दिलीप इंगोले के हाथों वृक्षप्रेमी स्वप्निल मालवीय का सत्कार किया. संचालन वैभव वानखडे ने किया. आभार संदीप इंगोले ने माना. सफलतार्थ महेन्द्र जलित नितिन खंडालकर, मयूर ढेले, निलेश नवघरे, निलेश नाइक, शशि ठवली, गजानन कलमकर, प्रकाश पाटिल, जगदीश पानसरे, संजय सदावर्ते, जयदीप भांबुरकर, मयूर कदम, मंगेश मिसाल, अजिंक्य देशमुख, शंकर राजगुरू, योगेश देशमुख, संजय घाणेकर, मनीष केचे, क्षितिज बोडे, नरेश राउत, सौरभ जवंजाल, अनिकेत धोटे, विशाल अढावु, उमेश जयस्वाल, उमेश काले, हर्षीकेश किरणाके, शुभम देशमुख, राहुल गौरखेडे, प्रवीण तेलखेडे, कुणाल तिवारी, कार्तिक भटकर, मंगेश खूपसे, राहुल कुचे, संजय गुल्हाने, प्रणव इंगोले, प्रज्वल देशमुख व सभी एमसी के सम्मान सदस्य ने अथक परिश्रम किए.

 

Related Articles

Back to top button