अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के शशांक की फिल्म ‘झंझारपुर’ का कल प्रीमियर

कोलकाता फिल्म फेस्टीवल

* चुनिंदा सिनेमा में शामिल हुई कृति
अमरावती/ दि. 3-अमरावती के युवा फिल्मकार शशांक साव की फिल्म ‘झंझारपुर’ का भारतीय प्रीमियर कल 4 दिसंबर को तीसवें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होने जा रहा है. फिल्म का लेखन और निर्देशन बिहार के नवीन चंद्र गणेश ने किया है. फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है.
शशांक साव की ओर से बताया गया कि भारतीय भाषा विभाग में संपूर्ण देश से चुनी गई 12 फिल्मों में झंझारपुर का समावेश हुआ है. फिल्म का अधिकांश फिल्मांकन उत्तर भारत के वास्तविक लोकेशन्स पर किया गया है. सिनेमेटिक रियलिज्म का उत्तम दर्शन फिल्म से हो रहा है. मुख्य भूमिका में गौरव अंबारे, एश्वर्या मनोहर, सुभाष बनसोड, संजय सिंह, अपूर्वा दत्त, विनोद सरोज, आर्यन रजक है. कॉस्टिंग गौतम गुलाल ने किया है. कैमरा संकलन विक्रम घणघस का है. संगीत साई समर्थ मुले ने दिया है. परिधान आशू मोर ने किया है.
बिहार में प्रचलित लोककला लौंडा नाच विषय पर आधारित ‘झंझारपुर’ सर्व समावेशक फिल्म हैं. हाल ही में फिल्म के टीझर का लाँच गोवा में हुए एनएफडीसी फिल्म बाजार में बिहार सरकार के पवेलियन में किया गया था. युवा फिल्म निर्माता शशांक सुधाकर साव की यह पहली फीचर फिल्म हैं. फिल्म को कोलकाता महोत्सव में तीन स्क्रीनिंग प्राप्त हुई है. 8 दिसंबर को रवीन्द्र सदन, 9 को मेनोका सिनेमा और 10 को रवीन्द्र ओकापुरा भवन में फिल्म दिखाई जायेगी. उम्दा कृति के लिए संपूर्ण टीम को बधाई मिल रही है.

Back to top button