अमरावती

अमरावती की शिल्पा राउत की राहुल गांधी से तीन बार मुलाकात

भारत जोडो यात्रा में हुई थी शामिल

अमरावती-/ दि.23  कांग्रेस पार्टी के नेता सांसद राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा 15 से 20 नवंबर तक विदर्भ में थी. इस दौरान अमरावती महिला कांग्रेस कमिटी की सचिव शिल्पा तुषार राउत की राहुल गांधी से तीन बार मुलाकात हुई. इस वजह से शिल्पा राउत की प्रशंसा कर अभिनंदन किया जा रहा है.
शिल्पा राउत की राहुल गांधी से पहली मुलाकात 17 नवंबर पातुर से वाडेगांव यात्रा के दौरान हुई. इसके बाद दूसरी मुलाकात 18 नवंबर को बालापुर से शेगांव मार्ग पर हुई. उन्होंने राहुल गांधी का संत नगरी में स्वागत कर उन्हें श्री विजय ग्रंथ भेंट में दी. इसके बाद तीसरी मुलाकात 19 नवंबर की सुबह यात्रा के दौरान शेगांव से जलंब मार्ग पर हुई. इस समय शिल्पा राउत ने राहुल गांधी से चर्चा करते हुए वे सामान्य परिवार की है. इस स्तर की महिलाओं की समस्या याने महिला सुरक्षा व आर्थिक समस्या और उन्हें कम से कम 100 रुपए रोजाना की रोजंदारी मिलना चाहिए, इस समस्या पर वे कांगे्रस पार्टी के माध्यम से काम करने की बात बताई. इसपर राहुल गांधी ने उनके कामों के इस उद्देश्य की स्तुति कर उनके कामों की प्रशंसा करते हुए समर्थन किया. शिल्पा राउत ने उनकी पूरी यात्रा में राहुल गांधी के साथ तीन बार मुलाकात की. उनका कहना सहानुभूति पूर्वक सुनने पर वे आनंदीत होकर आँखे भी उनकी झलक गई. इस यात्रा में शिल्पा राउत को प्रा. सुजाता झाडे, प्रा. शोभना देशमुख झाडे, शितल देशमुख व कांचन खोडके ने भी साथ में आकर सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button