अमरावती

अमरावती की शितल बावणे को युथकॉन पुरस्कार दिया

अमरावती/ दि.30– पुरस्कार वितरण समारोह में मंच पर उपस्थित सिनेट अभिनेत्री अंजना सुखाणी कार्ल मस्कारेहान्स और गणमान्य प्रमुख रुप से उपस्तीत थे.
शितल गंगाधर बावणे को बेहतरीन कार्य के लिये पुणे में युथकॉन 2022 अवार्ड देकर सन्मान किया. यह पुरस्कार सभी महिलाओं के लिए सन्मानजनक है. यह पुरस्कार मिलने के वजह से महिला को मान, सन्मान, रोजगार मिल सकता है. परिक्षक के तोैर पर अंजना सुखानी (अभिनेत्री), कार्ल मस्कारेहान्स औेर अंजना मस्करेहान्स उपस्थित थे. मंच संचालन अमन यतन वर्मा (अभिनेता) ने किया. इसके पूर्व भी उन्हे मिसेस वेस्ट इंडिया 2020 सीझन -3 गोवा में आयोजित हुये शो मेें ेंशितलजी को गोल्डन हार्ट गोल्ड टायटल विनर का खिताब मिला था. विदर्भ पुरस्कार स्टायलिश आयकॉन से भी सन्मानित किया. दिल्ली में राष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार से सन्मानित किया. महाराष्ट्र लेव्हल के विनर रह चुकि शितल बावणे की पढाई सेंट मायकल स्कूल चंद्रपूर से की हैं. पुरस्कार प्राप्त करणे पर उन्हे बधाई दी जा रहे है.

Back to top button