अमरावती की बहन ने साधा सीएम शिंदे से संवाद
रंजना हिरुलकर को मिला सीएम से बात करने का मौका
अमरावती/दि.16 – मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजनांतर्गत अमरावती जिले की करीब 3 लाख 95 हजार लाडली बहनों का ऑनलाइन पंजीयन हुआ है और यह सभी लाडली बहनें प्रतिमाह 1500 रुपए के लाभ हेतु पात्र साबित हुई है. वहीं कल 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस का औचित्य साधते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य की सभी लाडली बहनों के साथ संवाद साधा. इसके तहत अमरावती जिले की रंजना हिरुलकर ने सीएम शिंदे के साथ प्रत्यक्ष संवाद साधते हुए लाडली बहन योजनांतर्गत 3 हजार रुपए प्राप्त होने के चलते सीएम शिंदे के प्रति आभार ज्ञापित किया.
बता दें कि, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजनांतर्गत अमरावती जिले में कुल 4 लाख लाभार्थी महिलाओं ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 3 लाख 95 हजार लाभार्थी महिलाओं के आवेदन मंजूर हुए तथा इन लाभार्थियों के खातों में प्रतिमाह 1500 रुपए के हिसाब से 3 हजार रुपए की पहली किश्त इकठ्ठा जमा हुई जिससे जिले की महिलाओं में उत्साह का वातावरण है. वहीं इस योजना को शुरु करने के बाद राज्य की सभी लाडली बहनों से संवाद साधने हेतु गत रोज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऑनलाइन पद्धति के जरिए मुंबई में बैठकर सभी बहनों से संवाद साधा. जिसके तहत अमरावती से रंजना हिरुलकर नामक लाभार्थी महिलाओं ने सीएम शिंदे से संवाद साधते हुए उन्हें बताया कि, इस योजना के तहत मिलने वाली निधि का वह किस तरह से प्रयोग करेगी. इस समय सीएम शिंदे ने भी अपनी लाडली बहनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, वे सदैव अपनी बहनों के साथ रहेंगे.
जिलाधीश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके, बालविकास प्रकल्प अधिकारी नवनाथ धनतोडे, नांदगांव पेठ की सरपंच कविता डांगे, दीपा शास्त्रकार, प्रिया खवले, अंगणवाडी सेविका माया पिसालकर, अर्चना मोरे, सीमा गडले व किरण उगले सहित अनेको महिलाएं उपस्थित थी.