अमरावतीमहाराष्ट्र

शिव छत्रपति अवार्ड में अमरावती का सिक्सर

खेल की दुनिया में बढाया नाम

* राज्यपाल, सीएम के हस्ते शर्मा, भोगे, अलोने, घुरडे का सम्मान
अमरावती / दि. 19– राज्य सरकार के खेल क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिव छत्रपति अवार्ड से अमरावती के 6 खिलाडियों, प्रशिक्षक को शुक्रवार को पुणे में आयोजित भव्य समारोह में गौरवान्वित किया गया. उनमें रोविंग स्पर्धा ें में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके विपुल घुरर्डेे, आटया पाटया खिलाडी सर्वेश मेन, क्रिकेटर जीतेश शर्मा, धनुर्धर यशदीप भोगे, मंजीरी अलोने, तैराक सांजलि वानखडे का समावेश रहा.
विपुल घुरडे- रोविंग खिलाडी
क्रोएशिया के झागरेब में आयोजित विश्व रोविंग स्पर्धा 2023 में सहभाग. (25 वर्ष). प्रशिक्षक विकल सार्वे.
जीतेश शर्मा- क्रिकेटर
श्रेष्ठ प्रदर्शन – एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक, आयपीएल मेें आरसीबी के विकेट कीपर बल्लेबाज. (31 वर्ष). प्रशिक्षक प्रा. नवाथे
जीतेश का पुरस्कार उनकी पत्नी शलाका शर्मा ने स्वीकार किया.
यशदीप भोगे- अंतर्राष्ट्रीय धनुर्धर
श्रेष्ठ प्रदर्शन – एशियाई खेलों में स्वर्णपदक- वर्ल्ड विश्व विद्यालय खेल स्पर्धा में सहभागी. देश का प्रतिनिधित्व. प्रशिक्षक गणेश विश्वकर्मा (25 वर्ष)
मंजीरी अलोने – अंतर्राष्ट्रीय धनुर्धर
श्रेष्ठ प्रदर्शन- पोलैंड की विश्व स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम कांस्य पदक. प्रशिक्षक सदानंद जाधव, अमर जाधव (18 वर्ष).
सांजलि वानखडे – तैराक, वॉटर पोलो
श्रेष्ठ प्रदर्शन – एशियाई सर्किट वॉटर पोलो स्पर्धा में टीम कांस्य पदक. प्रशिक्षक पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. योगेश निर्मल. (25 वर्ष)

एक ही समय अमरावती शहर के 6 खिलाडियों को राज्य का प्रतिष्ठित शिव छत्रपति अवार्ड प्राप्त होने से खेल जगत में आनंद और उत्साह का वातावरण है. खेल उप संचालक शेखर पाटिल, जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव, खेल अधिकारी संतोष विघ्ने, हव्याप्रम के प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, महाराष्ट्र तीरंदाजी संगठन के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रमोद चांदुरकर आदि ने खिलाडियों और परिजनों को बधाई दी है.

Back to top button