अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के सुपुत्र डॉ. मनीष गवई को राष्ट्रीय युवा देशरत्न सम्मान

देश के पूर्व न्यायाधीश के हाथों हुए पुरस्कृत

* पुरस्कार माता-पिता को समर्पित किया
अमरावती /दि.29– अमरावती के सुपुत्र तथा भारत सरकार क्रीडा व युवक कल्याण विभाग के राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी तथा अंतरराष्ट्रीय सार्क संगठना के युवा दूत डॉ. मनीष गवई को भारत मंच ट्रस्ट की तरफ से युवकों को सशक्त करने के मकसद से दिया जाने वाला राष्ट्रीय युवा देशरत्न सम्मान भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन के हाथों प्रदान किया गया.
दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में संपन्न हुए इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा शर्मा ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के पूर्वाध्यक्ष एड. आदेश अग्रवाल, दिल्ली पुलिस के ज्वॉईंट कमिशनल अशोककुमार, क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप मल्होत्रा, भारत मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एम. ए. खान, शिवधारा के अध्यक्ष डॉ. संतोष साई महाराज उपस्थित थे. अमरवती के सुपुत्र डॉ. मनीष गवई ने युवक कल्याण क्षेत्र का विधायक काम किया है. युवा विकास क्षेत्र में उन्होंने समाज के सामने युवा पीढी को नवचैतना प्रदान करने का काम किया है. उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. इसके लिए विशेष चयन समिति ने अमरावती भेंट देकर डॉ. मनीष गवई बाबत जानकारी लेकर उनका चयन किया. उन्हें यह सम्मान मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, जिले के पालकमंत्री चंद्रशेख बावनकुलेे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व लेडी गवर्नर डॉा. कमलताई गवई, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके ने अभिनंदन किया है. डॉ. मनीष गवई ने अपना यह सम्मान माता-पिता को समर्पित किया है.

Back to top button