अमरावती का श्रीनाथ परिवार राजस्थान में हादसे का शिकार
पति-पत्नी सहित विवाहित बेटी की मौत
* दामाद व नातिन हुए गंभीर रूप से घायल
* उदयपुर के निकट रोड डिवाईडर से टकरायी तेज रफ्तार कार
अमरावती/दि.14– स्थानीय कॉटन ग्रीन कालोनी परिसर में रहनेवाले सेवानिवृत्त ग्रेडर महादेव जनुजी श्रीनाथ अपने परिजनों के साथ घुमने-फिरने के लिहाज से राजस्थान गये थे. जहां से वापिस लौटते समय उदयपुर के निकट उनका परिवार सडक हादसे का शिकार हो गया. जिसमें महादेव जनुजी श्रीनाथ (70) सहित उनकी पत्नी इंदिरा श्रीनाथ (63) व विवाहित बेटी डॉ. वृषाली नितीन मोरे (32) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में महादेव श्रीनाथ के दामाद नितीन मोरे (45) व नातिन मीनाक्षी मोरे (12) गंभीर रूप से घायल हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक कॉटन ग्रीन कालोनी निवासी महादेव श्रीनाथ अपनी पत्नी इंदिरा श्रीनाथ के साथ गुजरात में रहनेवाली अपनी बेटी के यहां गये थे. पश्चात सभी लोग साथ मिलकर घुमने-फिरने के लिहाज से राजस्थान के माउंट आबू गये. जहां से वापिस लौटते समय गुजरात-राजस्थान हाईवे पर उदयपुर के निकट बकिरिया पुलिस थानांतर्गत आकवड गांव के पास उनकी तेज रफ्तार ऑडी कार एमएच-04/जेएम 7479 रोड डिवाईडर से जाकर भीड गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को तुरंत पुलिस द्वारा उदयपुर के सरकारी अस्प्ताल में इलाज हेतु भरती कराया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. शनिवार की शाम घटित इस हादसे की जानकारी मिलते ही अमरावती निवासी श्रीनाथ परिवार के सदस्यों सहित कॉटन ग्रीन कालोनी परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई तथा सभी शवों को अमरावती लाये जाने का प्रयास शुरू किया गया. पश्चात सोमवार की सुबह दोनों घायलों सहित तीनों शवों को उदयपुर से अमरावती लाया गया और सोमवार की सुबह 11 बजे तीनों शवों पर बेहद शोकाकुल माहौल के बीच अंतिम संस्कार किये गये.