अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के सुंठवाल, नांदुरकर, वेरूलकर की महाकुंभ में सेवा

प्रयागराज स्टेशन पर कुंभ यात्रियों को मार्गदर्शन

* विशेष विनंती पर गये थे सेवा देने
अमरावती/ दि. 28-रेलवे के प्रधान टिकट परीक्षक सर्वश्री आशीष सुंठवाल, राजेश नांदुरकर और मीनाक्षी वेरूलकर सहित अन्य ने प्रयागराज महाकुंभ में प्रयागराज स्टेशन पर विशेष सेवाएं दी. देशभर से लाखों श्रध्दालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेनों से पधारे. उसी प्रकार वापसी यात्रा भी इन श्रध्दालुओं ने ट्रेन से की. उन्हें मार्गदर्शन करने के साथ भीड नियंत्रण में भी उक्त अधिकारियों के दल ने अपना यथोचित योगदान किया. उल्लेखनीय है कि तीनों ही परीक्षक विशेष विनती पर प्रयागराज गये और सेवाएं दी. इन परीक्षकों ने सीनियर डीसीएम अजय कुमार, एसीएमटीसी एके सिंह, डीसीएम आय अहलुवालिया, सीटीआई मुकुंद सहस्त्रबुध्दे का आभार व्यक्त किया.
उल्लेखनीय है कि आशीष सुंठवाल और उनके साथी टिकट परीक्षक अन्य सामाजिक सेवाओं में भी अग्रणी रहते हैं. रक्तदान सहित यथोचित योगदान करते हैं. कुछ अरसा पहले चलती ट्रेन में हुई ओडीसा की महिला यात्री की प्रसूति के पश्चात उसकी सहपरिवार देखभाल और लौटती यात्रा की व्यवस्था का उल्लेख अवश्य किया जाना चाहिए. ऐसे ही प्रयागराज महाकुंभ में स्टेशन पर उमडे लाखों भाविकों की भीड को नियंत्रित करने और यात्रियों को उनके लिए उचित ट्रेन की जानकारी देने में सुंठवाल, नांदुरकर, वेरूलकर व अन्य यथोचित योगदान किया. 22 से 28 फरवरी दौरान इस टीम ने प्रयागराज स्टेशन पर भरपूर सेवाएं दी.

Back to top button