गडचिरोली के बाघ को पकडने गई अमरावती की टीम
बेहोश करने अथवा मार गिराने के भी आदेश
अमरावती/दि.8 – गडचिरोली के कोरबा के आरमोरी के भाग में गत 10 माह मेें 16 लोगों की जान लेने वाले बाघ को मार गिराने के आदेश सरकार ने जारी कर दिये. खबर है कि, बाघ को पहले बेहोश कर पकडने की कोशिश होगी. फिर सफलता नहीं मिली, तो उसे मारा जाएगा. अमरावती से कल शाम को वन महकमें की टीम गडचिरोली रवाना हुई है. इस टीम में वनपाल अमोल गावनेर, सुरेश मनगटे, वाहन चालक आशिष पठाण, गणेश रेखाते आदि शामिल है. इस बाघ ने आरमोरी में दहशत मचा रखी है. 2 रोज पहले ही उसने एक किसान को मार खाया. उससे पहले के सप्ताह में भी एक वन मजदूर पर हमला किया था. कहा जा रहा है कि, 16 लोगों की बली लेने वाले बाघ को सरकार ने बेमन से मार गिराने के हुक्म जारी किये है. याद दिला दे कि, 4 वर्ष पूर्व यवतमाल में टी-1 मादा बाघ को नरभक्षी होने के कारण मारा गया था. उसका केस हाईकोर्ट में हाल ही में रिओपन हुआ है.