अमरावती की महिला फुटबॉल टीम का राज्य स्पर्धा में चयन
पालघर में 1 से 7 अगस्त तक राज्यस्तरीय आंतरजिला फुटबॉल स्पर्धा
* एक से बढकर एक खिलाडियों को मिलाकर बनाई टीम
अमरावती/दि.30 – आगामी 1 से 7 अगस्त तक ठाणे के पालघर में राज्यस्तीय महिला आंतरजिला फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा के लिए अमरावती की महिला फुटबॉल टीम का चयन कर लिया गया है. इस टीम में एक से बढकर एक खिलाडियों को शामिल कर दमदार टीम का चयन किया गया है, ऐसा जिला हौशी फुटबॉल संगठन के सहसचिव दिनेश म्हाला ने बताया.
लक्ष्य व मेहनत के बल पर अमरावती की महिला फुटबॉल खिलाडियों ने राज्यस्तरीय स्पर्धा की टीम में स्थान पाया है. फुटबॉल में बेहद कम महिला टीम राज्यस्तरीय स्पर्धा तक पहुंचती है. लेकिन दिनेश म्हाला जो स्वयं राष्ट्रीय दर्जे के खिलाडी है, उन्होंने कडे परिश्रम से प्रशिक्षक की तौर पर महिला टीम को आक्रमक खेल के गुर सिखाये है. जिससे यह टीम मजबूत टीम बनी है. अमरावती की महिला फुटबॉल टीम में राधिका मेहरा, कोमल ढोले, मुक्ता कावडे, आरती संगते, पूनम गावंडे, साक्षी कवसार, शिवानी कोपुल, दिक्षा मानके, मोनिका कडू, मेरी नायडू, वैष्णवी वासनिक, गौरी भलावी, आचल देवडेकर, तृप्ती यावले, पायल चंदेल, प्राची हिवसे, अनिता कोपुल का चयन किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के पास पंजीकृत महिला खिलाडियों का चयन इस टीम में किया गया है, यह विशेष उल्लेखनीय. इस टीम पालघर के राज्यस्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में शामिल होगी. टीम के मुख्य मार्गदर्शन के रुप मेें हरिहरनाथ मिश्रा व प्रशिक्षण अभिनव म्हाला रहेंगे.
राज्य फुटबॉल स्पर्धा के लिए चयनित महिला फुटबॉल टीम का अमरावती जिला अमेच्यूअर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुशिल सुर्वे, सहसचिव बालासाहेब सोलिव, दिनेश म्हाला, क्रीडा मार्गदर्शक हरिहर मिश्रा, सदस्य प्रलय वाघमारे, विनोद मिश्रा, विनोद पछेल, राजेश गुरुले, नयन वानखडे, भारत भस्मे, अचलपुर तहसील फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. तुषार देशमुख, प्रवीण माहोड आदि ने अभिनंदन कर जीत के लिए बधाईयां दी.