अमरावती

अमरावती के युवक की मंचर में मौत

कल्याण नगर का निवासी था ओम हरणे

* गड-किले के अध्ययन दौरे पर गया था
* कुएं में गिरकर डूबने से हुआ हादसा
अमरावती/दि.30 – शिव हिंदूस्थान प्रतिष्ठान की ओर से गड-किले के अध्ययन दौरे पर गए स्थानीय कल्याण नगर निवासी ओम प्रमोद हरणे नामक 19 वर्षीय युवक की पुणे के निकट मंचर में कुएं में डूबकर मौत हो जाने की घटना सामने आयी है. इस घटना के चलते स्थानीय कल्याण नगर परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. साथ ही ओम हरणे के पिता प्रमोद हरणे अपने बेटे का शव लाने हेतु तुरंत ही पुणे के लिए रवाना हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक शिव प्रतिष्ठान की ओर से राज्य के एतिहासिक किलो का अध्ययन करने हेतु प्रतिवर्ष अध्ययन दौरे का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष अमरावती के कल्याण नगर में रहने वाले ओम हरणे सहित वेदांत साखरे व एक अन्य युवक विगत 27 जनवरी को पुणे के लिए रवाना हुए. जहां पर यवतमाल, वर्धा व नागपुर से आए अन्य 200 युवा भी इस अध्ययन दल में शामिल हुए. पुणे पहुंचने के बाद इन सभी युवाओं ने 28 जनवरी को पहले दिन शिवनेरी किले का दौरा किया. जिसके बाद वे मंचर के पास रात्रि विश्राम हेतु रुके. पश्चात आज सुबह जब पूरा दल अगले दौरे के लिए रवाना होने हेतु तैयार हुआ. तब ओम हरणे का शव कुएं में पडा दिखाई दिया. ऐसे में इसकी जानकारी तुरंत ही मंचर पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही इसकी जानकारी ओम हरणे के परिवार को दी गई. यह जानकारी मिलते ही हरणे परिवार सहित कल्याण नगर परिसर में शोक की लहर व्याप्त हो गई और उसके पिता प्रमोद हरणे सहित कुछ लोग तुरंत ही पुणे के लिए रवाना हुए. पता चला है कि, ओम के पिता प्रमोद हरणे स्थानीय अमरावती कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एड. अनिल कडू के साथ सहायक के तौर पर काम करते है और ओम को बचपन से ही शिवकालीन इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर काफी रुचि थी. जिसके चलते वह शिव प्रतिष्ठान हिंदूस्थान द्बारा आयोजित गडकोट किले अध्ययन दौरे में शामिल हुआ था.
*************

Related Articles

Back to top button