अमरावती के युवक की मुंबई पुलिस भरती में मौत
बीते शुक्रवार को वाशिम के युवक की गई थी जान
अमरावती/दि.23 – स्थानीय नवसारी परिसर में रहने वाले अमर सोलंकी नामक 29 वर्षीय युवक की मुंबई पुलिस भर्ती की दौड प्रक्रिया में शामिल होने के बाद अकस्मात मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले विगत शुक्रवार को वाशिम निवासी 26 वर्षीय गणेश उगले नामक युवक की भी मुंबई पुलिस की भरती के दौरान 1600 मिटर की दौड पूरी करने के बाद मैदान में ही मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक नवसारी परिसर निवासी अमर सोलंके मुंबई पुलिस की भरती में हिस्सा लेने हेतु सोमवार की रात मुंबई पहुंचा था और दक्षिण मुंबई के एक होटल में रुका था. पश्चात वह ड्राइवर कॉन्टेबल पद के लिए मंगलवार को कालिना युनिवर्सिटी ग्राउंड पर हुई शारीरिक क्षमता परीक्षा में शामिल हुआ और सुबह के वक्त मैदान में सभी तरह की फिजिकल टेस्ट देने के बाद होटल लौट गया. इस समय उसने मेडिकल टीम से किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी या दिक्कत संबंधी शिकायत नहीं की. लेकिन होटल पहुंचने के बाद जब वह नहाने गया, तो उसे तबियत खराब महसूस हुई. इसके बाद उल्टी होनी शुरु हुई और वह बेहोश हो गया. जिसके चलते उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
पुलिस भरती प्रक्रिया के दौरान एक के बाद एक दो युवकों की मौत होने के चलते अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.