अमृत बंग को कल दिया जाएगा पहला डॉ. विजय बंग अवॉर्ड
अमरावती -दि.9 शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी और मनपा के पूर्व वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विजय श्रीराम बंग की पावन स्मृति में हर वर्ष सामाजिक संपत्ति निर्माता पुरस्कार देने की घोषणा डॉ. वसंत बंग और एड. महेश बंग ने की हैं. पहला अवॉर्ड गडचिरोली में अपने माता-पिता डॉ. अभय और रानी बंग के साथ सेवा-समर्पण करने वाले अमृत बंग को प्रदान किया जाएगा. कल शनिवार 10 सितंबर को अभियंता भवन में दोपहर 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होने जा रहा हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे करेंगे. प्रसिद्ध समाजसेवक पद्मश्री डॉ. रवींद्र कोल्हे मुख्य अतिथि होंगे.
* 51 हजार, गौरव पत्र
डॉ. वसंत और एड. महेश बंग ने बताया कि, पुरस्कार के रुप में 51 हजार की नगद राशि और सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा. जहां तक हो सके पुरस्कार की परंपरा निभाने का प्रयत्न बंग परिवार करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि, उच्च शिक्षित अमृत बंग ने केवल समाज कार्य के प्रण को पूर्ण करने के लिए अपनी ऊं चे पद की नौकरी की त्याग कर गडचिरोली में ग्रामीणों की सेवा शुरु कर रखी हैं. उनके माता-पिता भी विख्यात और प्रतिष्ठित सेवाभावी हैं. वसंत बंग और एड. महेश बंग ने निमंत्रितों से शनिवार दोपहर आयोजित कार्यक्रम की शोभा बढाने की विनती की हैं.
* डॉ. विजय बंग के महत कार्य
डॉ. विजय बंग ने 35 वर्षों तक मनपा के वैद्यकीय अधिकारी के रुप में सेवा दी. महाराष्ट्र नैशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल एसो के वे 3 बार अध्यक्ष रहें. पोलिओग्रस्त बच्चों के लिए 1980 में अमरावती में पहला शल्यक्रिया शिविर उन्होंने पुणे के प्रख्यात डॉ. संचेती की मदद से आयोजित किया. उपरान्त लगातार 25 वर्षों तक ऐसे शिविर लिये. मोतीबिंद ऑपरेशन के भी अनेक शिविर लिये गये. कैंसर रिलिफ सोसायटी के संस्थापक सचिव आप थे. आपका एक ओर महत कार्य दिव्यांग बच्चों के लिए दौलतभाई देसाई विद्यालय की स्थापना हैं. विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं के आप सदस्य रहे हैं. अनेक सेवाभावी आयोजनों में आपका अग्रणी योगदान रहा हैं.