अमरावती

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

देशभक्ति गीत स्पर्धा का आयोजन

अमरावती -दि.16 स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मेें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्बारा 15 अगस्त को संस्था के प्रशिक्षणार्थी कर्मचारियों के लिए कराओं के देशभक्ति हिंदी/मराठी गीत गायन स्पर्धा का आयोजन संस्था के सभागृह में किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण के सहसंचालक प्रदीप घुले, प्रादेशिक कार्यालय के नरेंद्र येते, जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी कमलाकर रिसाले, विवेक पडोले, प्राचार्य रविंद्र लोखंडे, संस्था की प्राचार्य मंगला देशमुख, राजेश चुलेट उपस्थित थे.
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का सत्कार किया गया. उसके पश्चात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अमरावती को साल 2021-22 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर संस्था की प्राचार्य मंगला देशमुख का प्रदीप घुले के हस्ते सत्कार किया गया. गीत गायन स्पर्धा में 13 प्रशिक्षणार्थी व 5 कर्मचारियों ने सहभाग लिया और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती दी. जिसमें उपस्थित श्रोताओं ने प्रशंसा की. स्पर्धा में समीक्षा थोरात ने प्रथम, प्रज्ञा मोहोड ने द्बितीय व गिरधारी राठोड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा तेजस वैद्य को प्रोत्साहन पर पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रौंदलकर, निलेश ईसल ने अथक प्रयास किये तथा संचालन सुरेंद्र भांडे, किरण वानखडे ने किया. उपस्थित श्रोताओं ने सभी स्पर्धकों की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button