नारायणा विद्यालयम में जल्लोष से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
अमरावती/दि.16- स्थानीय नारायणा विद्यालयम् में विगत 13 से 15 अगस्त के दौरान बडे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. साथ ही कल 15 अगस्त को समारोहपूर्वक ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. शाला के प्राचार्य सचिन भेलकर की अध्यक्षता में आयोजीत स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ. अनुराधा तोटे द्वाराध्वजारोहण किया गया. इस समय उपप्राचार्या पूनम वानखडे व शाला समन्वक मनीषा खंडेलवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे.
ध्वजारोहण पश्चात सभी उपस्थित मान्यवरों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगीत का गायन करते हुए भारत देश के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया. इस समय स्वतंत्रता दिवस के समारोह में छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें शाला के छात्रगण द्वारा देशभक्ति गीत, रोल प्ले, छात्रों द्वारा भाषण, फ्लैग मार्च, प्रश्नोत्तरी (क्वीज) प्रतियोगिता तथा नरसिम्हा विद्यालय के छात्रो द्वारा मलखांब व जिम्नॅस्टिक प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में छात्रों व पालकगण का उत्साह प्रशंसनीय रहा.
कार्यक्रम का संचालन शालेय छात्रगण के द्वारा संपन्न हुआ, जिसमे मंच संचालन कल्याणी पवार व अभिलाषा खोटे, प्रस्तावना परनवी कोल्हे, अंग्रेजी में भाषण दृष्टी वानखडे, हिंदी में आद्या तिवारी, मराठी में उत्कर्ष ठाकरे व संस्कृत में इशिका भेंडे के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शन अंश चतारे ने किया. कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट हॉउस (ग्रीन हॉउज) के शिक्षक गणों द्वारा किया गया था. जिनमे रोशनी चाकोते, पूनम वानखडे, दीपाली गट्टानी, रसिका जोशी, जुबीन सेठ, स्वाती कनिकर, अश्विनी वाथोड़कर, सागर देशमुख, वंदना मोरे, हिमानी लढ्ढा, लक्ष्मी वरडीकर, मंजरी चीने, श्रद्धा भंडारी, आकांक्षा माहुरे, किर्ति माहुलकर, निलेश रेवस्कर, शक्ति वानखडे, चंदन राठौर, समीर जगताप, श्रीनिवास मोहोड, चंद्रकांत लाठेकर का समावेश रहा. इन सभी ने कार्यक्रम को सफल रूप प्रदान करने हेतु अथक परिश्रम किया.