अमरावती

आजादी का अमृत महोत्सव : कापुसतलनी में मुशायरा व कवि सम्मेलन

अमरावती-/ दि. 18  आजादी का अमृत महोत्सव अंर्तगत ग्रामपंचायत कापुसतलनी, तहसील अंजनगांव सुर्जी, जि. अमरावती व्दारा बजरंग मंगल कार्यालय सभागृह में भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरा कापुसतलनी ग्रामपंचायत की सरपंच कुमारी अक्षदा खडसे तथा सफल ग्रुप अमरावती के अध्यक्ष अनिक अहमद मास्टर की प्रमुख उपस्थिती में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शायरों व प्रमुख अतिथियों का आयोजन समिती व्दारा शाल व पुष्पगुच्छ व्दारा स्वागत किया गया. कायलकर, तथा हैदरीया स्कूल के मोहसिन सर के संयोजन में आयोजित इस कविसम्मेलन व मुशायरे में आमंत्रित शायरों में डॉ. खालिद नैय्यर (अमरावती), नसीम नवाज (अचलपुर), हाफिज जावेद इशाती (अमरावती), शकील नगमी (परतवाडा), अखलाक अफ़रोज़ (अमरावती), इकबाल साहिल (अमरावती), मंसुर अनाड़ी (अचलपुर), अनिक अहमद अनिक (दर्यापुर), हाफिज सलीम दर्यापुरी, का समावेश रहा. तथा मुशायरे का सूत्र संचालन मुस्तकिम अरशद (पुणे) ने किया. सभी शायरों ने देशभक्ती पर आधारित अपनी सुंदर रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया. शायरों को उनके हर गीत ग़ज़ल, और कविता पर जमकर वाहवाही व भरपुर तालियों से प्रोत्साहित किया गया.
सामाजिक शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंजनगांव सर्जी उर्दू स्कुल के मुख्याध्यापक शायर नसीम नवाज सर को सरपंच अक्षदा खडसे तथा अनिक अहमद मास्टर के हाथों मानपत्र, शाल, व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. समाजसेवी अनिक अहमद ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक एकता को बढावा देते हैं मुशायरे व कविसम्मेलन के माध्यम से हमेशा अमन और शांति का संदेश श्रोताओं को दिया जाता रहा है. इसलिए आपसी एकता व अखंडता के लिए इस प्रकार के आयोजन जरुरी है. सरपंच अक्षदा खडसे ने सभी शायरों व प्रमुख अतिथियों का ग्रामपंचायत कापुसतलनी की ओर से आभार व्यक्त किया तथा इस सफल आयोजन के लिए सभी का अभिनंदन किया. किशोर खडसे, काथलकर सर, मोहसीन मास्टर, सैय्यद शहेजाद, आरीफ चचा, उमेर भाई, हैदरीया स्कुल के सभी शिक्षक व कापुस्तळनी के सम्मानीय नागरिक बड़ी संख्या में इस कविसम्मेलन व मुशायरे में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button