पोटे कॉलेज में ‘अमृत काल विमर्श’ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन
अमरावती/दि.10– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से ‘विकसित भारत 2047: युवाओं की आवाज’ पहल में शामिल होने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि उन्हें विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए भारत की युवा शक्ति पर पूरा भरोसा है. उन्होंने देश के हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जा सके. एआईसीटीई के अध्यक्ष टी.जी. सीतारम का कहना है कि भारत 2047 तक दुनिया का सबसे विकसित राष्ट्र बन जाएगा. अमरावती स्थित पी.आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग अँड मॅनेजमेंट ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और एआईसीटीई के सहयोग से शुक्रवार, 10 फरवरी को अमृत काल विमर्श कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह आयोजन उन परिवर्तनकारी परिवर्तनों पर चर्चा करने के लिए था, जिन्होंने भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित दूरदर्शी लक्ष्यों के अनुरूप विकसित भारत 2047 की नींव रखी है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकास प्रक्रिया के अभिन्न अंग के रूप में दिमाग और मानसिकता के पोषण पर एक संवाद को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में आयईईई के महाराष्ट्र के अध्यक्ष आनंद घारपुरे विशिष्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, सभी विभाग प्रमुख के विशेष उपस्थिती में हुआ. कार्यक्रम के लिये प्रा.वाय.डी. शाहाकार तथा विभाग के सभी प्राध्यापक सहयोग दिया.