अमरावती

अमृत कलश मान्यवरों की उपस्थिति में मुंबई रवाना

मेरी माटी, मेरा देश उपक्रम

अमरावती/दि.26– आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम अंतर्गत तथा केंद्र सरकार की मार्गदर्शन नुसार मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा उपक्रम अमरावती जिला परिषद के माध्यम से चलाया गया. इसमें जिले के हर गांव से संकलित की गई 14 तहसील की मिट्टी का कलश मुख्यालय स्थान पर एकत्रित कर मुंबई व वहां से दिल्ली के लिए भेजने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला परिषद प्रांगण में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड समेत जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीईओ अविश्यांत पंडा, विकास उपायुक्त राजीव खोडके, अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, प्रीति देशमुख, गिरीष धायगुडे, चंद्रशेखर खंडारे, श्रीराम कुलकर्णी, कैलास घोडके, सभी विभाग प्रमुख, गटविकास अधिकारी, स्वयंसेवक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में तहसील स्तर से अमृत कलश जिलास्तर पर संकलित करना, गाजे-बाजे के साथ अमृत कलश यात्रा निकालकर मुंबई के लिए रवाना करना आदि उपक्रमों का समावेश रहा. 14 तहसील के 14 मिट्टी कलश लेकर 28 स्वयंसेवक और एक जिला समन्वयक मुंबई के लिए रवाना हुए. शुक्रवार 27 अक्टूबर को मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया है. इसी दिन शाम को राज्य के सभी स्वयंसेवक सेवक कलश लेकर विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. आजादी का अमृत महोत्सव का देशव्यापी समापन कार्यक्रम मंगलवार 31 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया है.

Related Articles

Back to top button