अमरावतीमुख्य समाचार

जिप से मुंबई के लिए रवाना हुई अमृत कलश यात्रा

जिले की 14 तहसीलों की मिट्टी 14 कलशों में की गई संकलित

* डेढ माह चले आयोजन की पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.25 – आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तौर पर अमरावती जिले में 1 सितंबर से मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान चलाया गया. जिसके अंर्गत जिले की सभी 14 तहसीलों में 841 ग्राम पंचायत अंतर्गत 1566 गांवों की मिट्टी संकलित करते हुए तहसील स्तर पर मिट्टी के कलश तैयार किए गए. जिन्हें मुंबई में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भेजने हेतु जिला परिषद के प्रांगण में लाकर संकलित किया गया था. जहां से आज इन सभी कलशों की अमृत कलश यात्रा निकालते हुए मुंबई के लिए रवाना किया गया. इस आशय की जानकारी जिप मुख्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में जिप के डेप्यूटी सीईओ गिरीष खंडारे द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 14 तहसीलों से संकलित किए गए मिट्टी के 14 कलशों को लेकर 28 स्वयंसेवक व 1 जिला समन्वयक को मुंबई रवाना किया गया है. आगामी 27 अक्तूबर को मुंबई स्थित क्रांति मैदान पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है और उसी दिन शाम 4 से 6 बजे के दौरान राज्य के सभी स्वयंसेवक अमृत कलश लेकर विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली हेतु रवाना होंगे. जहां पर 31 अक्तूबर को आजादी के अमृत महोत्सव का देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु जिले के सभी सांसद, विधानसभा व विधान परिषद सदस्य एवं गणमान्यों को निमंत्रित किया गया है. जिनके हाथों तहसीलस्तरीय अमृत कलश का पूजन करते हुए सभी 14 अमृत कलश को मुंबई हेतु रवाना किया जाएगा. इस पत्रवार्ता में जिप के मुख्य लेखाधिकारी चंद्रशेखर खंडारे व विनोद खेडकर भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button