अमरावती

मेलघाट में मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत अमृत कलश यात्रा

नागरिको का उत्स्फुर्त प्रतिसाद

धारणी/दि.12- भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया. मेलघाट विधानसभा में यह अमृत कलश यात्रा घूम रही है. मेलघाट विधानसभा में इस कलश यात्रा को जनता द्बारा अधिक प्रतिसाद मिल रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गांव की मिट्टी से सांसद भवन में पेड लगायेंगे. यह सुनकर ग्रामीण जनता इस अभियान मेें उत्साहपूर्वक सहभागी हो रही है. प्रत्येक गांव में अमृत कलश का पूजन किया जा रहा है. भारत में 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का ध्येय, गुलामी की मानसिकता जड से नष्ट करना, देश समृध्द करना,एकात्मकता बलशाली, देश की सुरक्षा, देश के नागरिक के रूप में सभी कर्तव्य का पालन, ऐसी संकल्पना लेकर यह अमृत कलश रथ मेलघाट में भ्रमण कर रहे है. इस रथ यात्रा में स्वयं पूर्व विधायक प्रभुदास घूम रहे है.

चिखलदरा तहसील के डोमा, काटकुंभ, गांगरखेडा, चुर्नी देन्हद्री, जारिदा, ढाकणा, सवरिया धारणी तहसील की हतीदा, झिलांगपाटी, तातरा, गलडगामालूर में अमृत कलश यात्रा पहुंची. अधिकांश गांव में मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत अमृत कलश का अधिकांश गांव में गांववासियों ने आदिवासी नृत्य कर भव्य- दिव्य स्वागत किया उसके बाद पूजन मिट्टी संकलन की गई. इस रथयात्रा में पूर्व विधायक प्रभुदासजी भिलावेकर, गोपाल राठोड, दुर्गाताई बिसंदरे, मालती कास्देकर, चिखली उपसरपंच सारिका पाटणकर, साबुलाल पाटाणकर, राजू तनपुरे, गोलू मुंडे, साबुलाल सेमलकर, पालभाई, सोमकली, दारासिंबे, श्रीराम दारसिंबे, कमलताई, महादेव रणवारे, महेंद्र धाडे, विनोद सेलूकार, घिसूलाल, दारासिंग भाई, सरपंच नारायण चिमोटे, उपसरपंच आशीष टाले, भाजपा ज्येष्ठ नेता राजाभाउ येवले, श्याम गंगराडे, मनीष पांडे, तहसील अध्यक्ष हिरालाल मावस्कर, भाजयुमो जिला सचिव सुमित चावरे, हरिदास येवले, रूपेश भकते, पतिराम जामुनकर, वासुदेव अलोकार, आलोक अलोकार, शंकर येवले,सागर येवले, मंगल बेठेकर, जानकी येवले, दीपक आठवले, महेश मालवीय आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में रथ यात्रा में शामिल हो रहे है.

Related Articles

Back to top button