अमरावतीफोटो

‘मेरी मट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा

अमरावती 16– मनपा शिक्षण विभाग और मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरी मट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा मनपा आयुक्त देवीदास पवार, शिक्षणाधिकारी प्रकाश मेश्राम, मणिबाई की प्राचार्य अंजलि देव, ठक्कर मेडम की मौजूदगी में खुली जिप में भारत माता की झांकी व बाजे-गाजे के साथ शहर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर विद्यार्थी बडी संख्या में शामिल हुए. घर-घर से लोगों ने एक मुठ्ठी मिट्ठी कलश में जमा कर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया. इसी तरह नागपुरी गेट के मनपा हिंदी स्कूल, रामपुरी कैम्प के सिंधी हाईस्कूल, कृष्णानगर की मनपा हिंदी स्कूल, चपराशीपुरा की मनपा हिंदी स्कूल, मनपा शाला क्रमांक 14 वडाली आदि शालाओं में यह कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा के दौरान विविध सांसस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. शालाओं में मेरी मिट्टी मेरा देश का सेल्फी पाइंट भी लगाया गया था. छात्र-छात्राएं विभिन्न वेशभूषा में नजर आए.

Back to top button