अमरावती

फ्रेज़रपुरा मनपा हिंदी शाला में धूमधाम से निकाली गई अमृत कलशयात्रा

अमरावती/दि.16फ्रेज़रपुरा स्थित अमरावती महानगरपालिका की हिंदी शाला क्र.6 में शनिवार को अमृत कलश यात्रा धूमधाम से निकली गयी.
शाला के मुख्याध्यापक दनेश बेलकर के नेतृत्व में शाला के सभी शिक्षक एवं छात्रों ने देशी वेशभूषा में अमृत कलशयात्रा निकाली. इस यात्रा को परिसर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सचिन डाके (अन्ना) की विशेष उपस्थिति रही. इस यात्रा में फ्रेज़रपुरा के समस्त नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. हर घर से एक एक मुट्ठी मिट्टी कलश में डाली गई.
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकली गयी इस यात्रा से प्राप्त मिट्टी को दिल्ली में निर्माण हेतु प्रस्तावित अमृत बाग के लिए उपयोग में लाया जाएगा. यह राष्ट्रीय एकता की अद्भुत निशानी है. इस कार्यक्रम में शाला की शिक्षिका सुषमा भेले, प्रतिभा मेश्राम, शुभम सोनोने तथा बादल रघुवंशी उपस्थित थे.

Back to top button