अमरावतीमहाराष्ट्र

1 फरवरी को रूचिता तिवारी द्बारा अमृत कथा

जय बाबारी मित्र परिवार द्बारा आयोजन

* प्रभात टॉकीज मंदिर में माघ मेला उत्सव 2025
अमरावती/ दि. 11-भगवान श्री रामदेव बाबा के माघ मेला उत्सव की तैयारी सर्वत्र प्रारंभ हो गई है. ऐसे में शहर के प्राचीन मंदिर प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित समाधि मंदिर में जय बाबारी मित्र परिवार ने उत्सव अंतर्गत 1 फरवरी को रूचिता तिवारी द्बारा अमृत कथा का आयोजन दोपहर 4 बजे से किया है. यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मात्र 18 बरस की रूचिता तिवारी बिलासपुर की रहनेवाली है और भगवान श्री रामदेव बाबा की जम्मा जागरण व भजन संध्या का अनेक स्थानों पर प्रस्तुतिकरण कर चुकी है.
जय बाबारी महिला मंडल भी आयोजन में सहयोगी हैं. आयोजन की तैयारियों के साथ ही उसकी व्यापक प्रचार यंत्रणा का प्रयत्न है. सुंदर पोस्टर शहर के विभिन्न देवालयों में लगाए गये हैं. लोगों से भजनों के साथ श्री रामदेव बाबा की संगीतमय अमृत कथा अवश्य सुनने का अनुरोध आयोजकों ने किया है. जिसके लिए प्रभात टॉकीज के पीछे मंदिर क्षेत्र में विशाल पंडाल का आच्छादन किया जायेगा. भव्य मंच के साथ बाबा की सुंंदर झांकी सजाई जायेगी. निश्चित ही सांची ज्योत के साथ श्रोताओं के लिए अनेक सुविधाओं का प्रबंध का प्रयत्न रहेगा.
उल्लेखनीय है कि जय बाबारी मित्र परिवार जम्मा जागरण के अनेकानेक आयोजन कर चुका है. जिसमें सैकडों भाविक उत्साह से सम्मिलित हुए हैं. आयोजन को सराहना भी व्यापक मिली है. परिवार का प्रत्येक सदस्य आयोजन को सफल करने में जुटा है. यह भी बता दे कि मित्र परिवार ने भंडारे के भी बहुतेरे सफल आयोजन जन सहयोग से किए हैं. जिनका हजारों भाविकों ने सहर्ष लाभ लिया है. अध्यक्ष राजू रायकवार, सचिव महेश सारडा के नेतृत्व में मित्र परिवार माघ मेला उत्सव 2025 को सफल करने जुटा है.

Back to top button