अमरावतीमुख्य समाचार

आचार्य हरीभाऊ वेरुलकर का अमृत महोत्सव 6 मार्च को

गुरुदेव नगर में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

* प्रेस वार्ता में दी जानकारी
अमरावती/ दि.4– वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के अनुयायी श्री गुरुदेव राष्ट्र धर्म प्रचार समिति तथा अ.भा. गुरुदेव सेवा मंडल के आजीवन प्रचारक आचार्य श्री हरीभाऊ वेरुलकर गुरुजी का 75वें जन्मदिन के अवसर पर अमृत महोत्सव 6 मार्च शुक्रवार को भव्य स्वरुप में मनाया जाएगा ऐसी जानकारी श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए गुरुकुंज मोझरी में श्री गुरुदेव राष्ट्रधर्म प्रचार समिति, राष्ट्र संत अध्यात्मक केंद्र के प्रार्थना मंदिर में सभी कार्यकर्ताओं के साथ दो बैठक ली गई. अमृत महोत्सव के लिए समिति का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ. नरेंद्र तराले का चयन सर्व सहमती से किया गया. स्व. श्यामराव बापू उमप सभागृह व आर्शीवाद लॉन रेस्टाहाउस के पीछे 6 मार्च को आचार्य श्री हरीभाऊ वेरुलकर के अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा.
अमृत महोत्सव समारोह की अध्यक्षता अ.भा. नई तालिम समिति अध्यक्ष सेवाग्राम डॉ. सुंगधी वरंठ करेंगी तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर पालकमंत्री यशोमती ठाकुर अ.भा. गुरुदेव मंडल के सर्वाधिकारी प्रकाश महाराज वाघ, राष्ट्रीय प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज, ह.भ.प. तुकाराम महाराज इलोरा, आचार्य महंत वाकिकर बाबा दत्त मंदिर देवबर्डी नागपुर, ह.भ.प. ज्ञानेश्वर महाराज, डॉ. भास्कर विके, जर्नादनपंत बोथे, फिल्म निदर्शक राजदत्त, लक्ष्मण काले महाराज, नितिन सरदार, आचार्य श्री वेरुलकर गुरुजी, अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष रामदास चोरडे गुरुजी, अशोक सरस्वती, जावेद पाशा, पुंडलिकराव वेरुलकर, विट्ठल काठोडे, ह.भ.प. नामदेवराव गवाले महाराज, माधवराव सूर्यवंशी, ग्रामगीता जीवन विकास परीक्षा विभाग अध्यक्ष गुलाबराव खवसे, केंद्रीय प्रचार प्रमुख श्री दा. पाटिल, राष्ट्र संत जन्मस्थान संस्था अध्यक्ष रामचंद्र कांडलकर, ग्रामगीताचार्य पूर्णिमा सवई, सुधा जवंजाल, डॉ. मंदा इंगोले उपस्थित रहेंगे.
अमृत महोत्सव में सभी गुरुभक्तों से उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिति के केंद्रीय कार्याध्यक्ष नरेंद्र तराले ने किया. पत्रकार परिषद में राष्ट्रधर्म युवा मंच केंद्रीय समिति अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर बरगट, प्रवक्ता प्रा. विनोद वेरुलकर, सचिव मनीष देशमुख, मनोज चौबे, पश्चिम विदर्भ प्रमुख अंकुश मानकर, अनंत बडोदे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button