19 दिसंबर को देशमुख विधि महाविद्यालय का अमृत महोत्सव
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण गवई रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.7 – तत्कालीन कृषि मंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख व्दारा 1946 में विधि महाविद्यालय की स्थापना की गई थी. 1946 से अब तक अनेको विद्यार्थियों ने इस विधि मंदिर से शिक्षा ग्रहण कर बडे-बडे पद हासिल किए है और वे विविध न्याय व्यवस्था में कार्यरत है. विधि महाविद्यालय को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है. जिसमें शिवाजी शिक्षण संस्था व डॉ. पंजबाराव देशमुख विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 19 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे विधि महाविद्यालय के अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन मे किया गया है.
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण गवई उपस्थित रहेंंगे ऐसी जानकारी डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय की प्राचार्या एड. वर्षा देशमुख ने दी. प्राचार्या देशमुख ने बताया कि, इस समारोह के माध्यम से महाविद्यालय के 75 वर्षो की पुरानी यादों को ताजा किया जाएगा.
न्यायाधीशों के साथ पूर्व छात्र भी रहेंगे उपस्थित
19 दिसंबर को आयोजित डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के अमृत महोत्सव समारोह में मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ के न्यायाधीश सुनील शुक्रे, न्यायाधीश पुष्पा गणेडिवाल, मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व नेशनल कंपनी ट्रिब्यूशनल मुंबई के जूडिशीयल मेंबर न्यायाधीश पी. एन. देशमुख, एफ.आर.ए. हायर एंड टेक्नीकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष तथा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विजय आंचलिया प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के साथ पूर्व छात्रों की भी उपस्थिति रहेगी.