पुलिस आयुक्तालय की ओर से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव
विद्यार्थियों के लिए हथियारों की प्रदर्शनी
विशेष वाहन, डायल 112 प्रणाली, डॉग स्क्वॉड जैसे प्रात्याक्षिक
अमरावती-/ दि.5 पुलिस आयुक्तालय की ओर से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय के मैदान पर आज सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक सभी स्कूल, महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस पोषाख, हथियार, विशेष वाहन के अलावा डालय 112 प्रणाली, सायबर अपराध, श्वान पथक का प्रात्याक्षिक, बम नाशक पथक, महिला सुरक्षा व जनजागृति यातायात नियम आदि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई.
विशेष तौर पर प्रदर्शनी में ‘हर घर तिरंगा’ उपक्रम को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र ग्राम खादी उद्योग की ओर से राष्ट्रीय ध्वज बिक्री केंद्र शुरु किया गया. इस बिक्री केंद्र का उद्घाटन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हस्ते किया गया. विद्यार्थी, नागरिकों को स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव इस उपक्रम के तहत जनता के मन में स्वतंत्रता की लडाई की स्मृति जिंदा रहे, देशभक्ति की भावना मन में कायम बनी रहे, उसका स्मरण रहे, ऐसा संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त ने उपस्थितों को आह्वान किया. प्रदर्शनी में पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.