अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिंदुस्थान के अमृत महोत्सव का शुभारंभ 30 से

केंद्रीय मंत्री गडकरी और आईएनएस के अध्यक्ष शर्मा भी आएंगे

अमरावती/दि.27- अमरावती के अग्रणी मराठी समाचार पत्र हिंदुस्थान के 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य आयोजित अमृत महोत्सव का शुभारंभ आगामी 30 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के शुभ हस्ते होने जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा करेंगे. वही लोकमत समूह के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद डॉ. विजय दर्डा, दैनिक तरूण भारत बेलगांव के संपादक किरण ठाकुर प्रमुख अतिथी होगे. हव्याप्रम के सोमेश्वर पुसतकर सभागार में शाम 5 बजे होने जा रहे समारोह में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य और डॉ. श्रीमती कमलताई गवई का सत्कार किया जाएगा. दैनिक हिंदुस्थान और मराठे परिवार ने सभी से उपरोक्त समारोह में अवश्य उपस्थित रहने का आग्रह किया है.

Back to top button