अमरावती

टोम्पे महाविद्यालय में आझादी का अमृत महोत्सव

एक दिवसीय व्याख्यानमाला हुई

  • रासेयो का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि. १ – स्थानीय गो.सी.टोेेम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय चांदूर बाजार स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने देश के स्वातंत्र के 75 वर्ष ‘आझादी का अमृत महोत्सव’ इस उपक्रम अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार के प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार देश के 75वें वर्ष के औचित्य पर एक दिवसीय विद्यापीठ स्तरीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में रासेयो संचालक प्रा.डा.राजेश बुरंगे बतौर उद्घाटक तथा प्रमुख मार्गदर्शक सुविख्यात साहित्यीक डॉ.पवन मांडवकर व प्रमुख उपस्थिति में गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय के सदस्य डॉ.विजय टोम्पे, समन्वयक डॉ.निलेश कडू, डॉ.संजय कोठारी, प्रा.डॉ.राजेंद्र रामटेके उपस्थित थे.
डॉ.मंगेश अडगोकार ने आझादी का अमृत महोत्सव इस कार्यक्रम के उद्देश्य व प्रासंगिकता स्पष्ट की. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.राजेश बुरंगे ने किया. इस अवसर पर डॉ.पवन मांडवकर ने स्वाधिनता आंदोलन के शुरवीर व रेझांग लॉ की लढाई के दुर्लक्षित नायक इस विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन रासेयो विभाग की महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.निधि दीक्षित ने किया तथा प्रास्ताविक डॉ.मंगेश अडगोकर ने किया. अतिथियों का परिचय डॉ.प्रफुल्ल चौधरी ने करवाया व आभार रासेयो स्वयंसेवक ऋतुजा इंगले ने माना. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में कर्मचारी झूम अ‍ॅप पर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button