अमरावती

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव प्रकाश विभाग ने उत्साह से मनाया

अमरावती/दि.24 – स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम महानगरपालिका के प्रकाश विभाग की ओर से उत्साह से मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रदीप भगत की देशभक्ति पर सुहावने गीतों से हुई तथा प्रसिध्दि मराठी साहित्यिक विष्णु सोलंके ने देशभक्ति पर अपनी सामाजिक कविता प्रस्तुत की.
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कविता का गुणगान करनेवाले मनोज मद्रासी, हनुमान गुजर, प्रीतक जौनपुरी इन प्रख्यात कवि ने अपनी हिन्दी रचना प्रस्तुत कर रसिको को मंत्रमुग्ध किया. विभाग के शेखर सोनकांबले ने अपनी रचना प्रस्तुत की. उपआयुक्त नरेन्द्र वानखडे व योगेश पखाले ने वीररसयुक्त गीत प्रस्तुत कर वातावरण देशभक्तिमय किया. विद्युत विशेषज्ञ सुधाकर वानखडे ने बिजली की उपयोगिता व दक्षता पर उदबोधन किया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ.रत्नदीप वानखडे ने किया तथा आभार जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर ने माना. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग प्रमुख शरद तिनखेडे, आकाश तीरथकर, दिलीप गाडवे, धीरज पार्शिवकर, कल्पना मावदे, दामोधर मुधोलकर ने विशेष परिश्रम किए.
इस कार्यक्रम में डॉ. सीमा नेताम, प्रतिभा घंटेवार, कमलाकर जोशी, डॉ. श्वेता बोके, अश्विनी लोंदे, अर्शद जावेद, शुभम जावरे, विशाल चव्हाण, अभय जवंजाल,बालू काशीकर, जसवंतसिंह शेखावत, गणेश लोयबरे, पंकज वाघ, उमेश पोफले, दिलीप नांदुरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button