अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय का अमृत महोत्सव

26 से 29 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन

* श्रम मंत्री आकाश फुंडकर सहित विधायक किरण सरनाईक, विधायक प्रताप अडसड उपस्थित रहेंगे
धामणगांव रेलवे/दि.24-धामनगांव एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित 2024 श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय का अमृतमहोत्सव वर्ष उत्सव 26 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 के बीच संपन्न होगा. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. स्थानिय श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय की स्थापना वर्ष 1950 में हुई थी. इस विद्यालय ने नारी शिक्षा के लिए विशेष प्रयास कर महिला सशक्तिकरण का महान कार्य किया है. श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय का अमृत महोत्सव का वर्ष है. इस अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर 26 दिसंबर को शहर में एक शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा का उदघाटन धामनगांव एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट रमेशचंद्र चांडक करेंगे, यह जानकारी धामणगांव एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ली गई पत्र परिषद में दी गई.
28 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं भूतपूर्व शिक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय विद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ. शोभा राठी करेंगी. साथ ही संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे. 28 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. रविवार, 29 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह की अध्यक्षता धामनगांव एजुकेशन सोसायटी सचिव एड. आशीष राठी करेंगे.श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय विद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ. शोभा प्रकाश राठी, धामनगांव एजुकेशन सोसायटी के सहसचिव डॉ. असित पसारी एवं अन्य की मुख्य उपस्थिति रहेगी.
शुक्रवार, 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन एवं स्मारिका विमोचन का समारोह होगा. जिसमें उद्घाटक राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर होंगे, मुख्य अतिथि के रूप में एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, धामनगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतापदादा अडसड, अमरावती विभागीय शिक्षण उपसंचालक निलीमा टाक, अमरावती जिला परिषद माध्यमिक विभाग शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, जिला स्तरीय छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता, बालिकाओं को आज की जीवनशैली पर उद्बोधन, हीराबाई गोयनका विद्यालय के माध्यम से लड़कियों के लिए 11 वी तथा 12 वीं कॉलेज सुरु करने का इस अवसर पर संस्था के संचालकों ने मानस व्यक्त किया. पत्रकार परिषद में धामनगांव एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव आशीष राठी, सहसचिव डॉ. असित पसारी, विद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ. शोभा राठी, संचालक शरदकुमार अग्रवाल, प्रदीप लुनावत, डॉ. प्रकाश राठी, डॉ. अशोक सकलेचा, चन्द्रशेखर पसारी, हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय की प्राचार्य सुनीता देशपांडे, उपप्राचार्य बालु राठौड उपस्थित थे.

Back to top button