अमरावती/ दि. 16-स्थानीय हव्याप्र मंडल के समीपस्थ गौरक्षण में बुधवार को समाजसेवी कमलकिशोर मालानी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मित्र परिवार द्बारा उनकी गुड तुला कर उन्हें शुभकामनाए दी गई. कार्यक्रम में सुनील राणा, अनुपमा राणा, समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, पवन कुमार जाजोदिया, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, सुषमा मालानी उपस्थित थे.
सर्वप्रथम उपस्थित मित्र परिवार ने उनकी गुड तुला कर शुभकामनाएं दी और उनके साथ बिताये गये पल सांझा किए. इस समय प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, रामेश्वर गग्गड, चंदु सोजतिया, अनिल मुणोत, पुरूषोत्तम मूंधडा, सुरेश साबू, हरीना नेत्रदान समिति के मनोज राठी, शरणपालसिंह अरोरा, सुरेश रतावा, नंदकिशोर राठी, राजेश मित्तल, सुभाष कासट, डॉ. रामगोपाल तापडिया, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, अमित मंत्री, किशोर मेहता, हेमंत मालवीय, निखिल जैन, डॉ. अनिल नरेडी, उमेश सेवक, पुरूषोत्तम राठी, शांतिलाल कलंत्री, सीताराम राठी, प्राचार्य विजयकुमार भांगडिया, दिनेश भूतडा, वीरेंद्र शर्मा, महानगर चेंबर अध्यक्ष, सुरेश जैन, मनभरी के संचालक ओमप्रकाश खेमचंदानी, सुभाष राठी, अजय राठी, सुभाष दुबे, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल, संगीता राठी, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, डॉ. सुनील कलंत्री, दीपक मंत्री, हर्षा राठी, रचना राठी, नीला सारडा, अर्चना मालपानी, विजया राठी, घनश्याम वर्मा, अशोक जाजू, संजय भूतडा, अमित कलंत्री, मधुसूदन करवा, राधिका अटल आदि उपस्थित थे.