अमरावती/दि.28– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचारधारा समिती तथा श्री सांईबाबा विद्यालय सांई नगर के संयुक्त तत्वधान में प्रा. मनोज भिष्णुरकर व्दारा संकलित अमृत-मंथन पुस्तक का विमोचन समारोह हाल ही संपन्न हुआ. विमोचन समारोह की अध्यक्षता सांईबाबा विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेश टावरी ने की तथा प्रमुख अतिथी के तौर पर जिप माध्यमिक शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख, महात्मा ज्योतीबा फुले महाविद्यालय अमरावती की प्राचार्या डॉ. मिलन भोंडे, अमरावती भारत स्काऊड गाईट संस्था के जिला संगठक रमेशराव जाधव, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जन्मस्थान यावली शहीद के सचिव सुनील देशमुख, ग्रामगीता जीवन विकास परीक्षा नियंत्रक काशीनाथराव फुटाणे, डॉ. राजू डांगे, काशीनाथ राव जवने, ज्ञानेश्वर टाले मंच पर उपस्थित थे.
समारोह का प्रास्ताविक रखते हुए प्रा. मनोज भिषणुरकर ने ग्रामगीता का महत्व निषद किया और अमृत-मंथन पुस्तक की उपयोगिता विद्यार्थियों को बताई. शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख के हस्ते पुस्तक का विमोचन किया गया है. इसी दौरान ग्रामगीता पठन का लाभ डॉ. राजू डांगे ने विद्यार्थियों को समझाया वहीं मिलन भोंडे ने सभी उपस्थितों को व उपक्रम को अपनी शुभकामनाएं दी. प्रिया देशमुख ने विद्यार्थियों को उनके जीवन में होने वाले बदलाव को निर्भयता के साथ देखने का आवाहन किया और ग्रामगीता पठन के उपक्रम की प्रशंसा की. समारोह के अध्यक्ष राजेश टावरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस उपक्रम को मैं और मेरी शाला के शिक्षक व विद्यार्थी सहयोग देंगे. समारोह का संचालन ज्ञानेश्वर टाले ने किया व आभार आरती मंत्री ने माना. समारोह में गुरुदेव प्रेमी तथा शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.