परमश्रध्देय स्वामी गोविंददेव गिरी के दिव्य प्रवचनों की अमृत वर्षा 2 जून से
अमरावती/दि.22– रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी की ओर से आगामी 2 व 3 जून को मोर्शी मार्ग पर स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शाम 7.30 बजे से रात 10 बजे तक दो दिवसीय परमश्रद्बेय स्वामी गोविंददेव गिरी के दिव्य प्रवचनों की अमृत वर्षा का आयोजन किया गया है. इस दो दिवसीय आयोजन में छत्रपति शिवाजी महाराज का अद्भूत प्रबंधन अर्थात टाइमलेस मैनेजेंट टेक्नोलॉजी ऑफ छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय पर मार्गदर्शन किया जायेगा. इसका संयोजन स्व. मधुसूदन जाजोदिया की पावन स्मृति में चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया करेंगे. साथ ही रविवार 2 जून के सत्र यजमान स्व. रामअवतार सिंघानिया की स्मृति में बडनेरा के सिंघानिया परिवार रहेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी रहेंगे. सोमवार 3 जून के सत्र यजमान स्व. मंगला राठी की स्मृति में तलेगांव शामजीपंत के नारायणदास राठी एवं परिवार रहेगा. इस कार्यक्रम में परम श्रध्देय स्वामी गोविंददेव गिरी के दिव्य प्रवचनों की अमृत वर्षा के माध्यम से संपूर्ण भारत के आराध्य प्रेरणास्थान एवं संघर्ष से इतिहास निर्माण करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को इस वर्ष 350 साल पूर्ण हो चुके है. 800 साल की गुलामी के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का सपना साकार किया था. न्याय नीति, धर्म और संयमी सुशासन के लिए संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणादायी हैै. शिवाजी महाराज का जीवन अध्ययन सफलता की आकांक्षा रखनेवाले सभी के लिए अनिवार्य है. महाराज के जीवन का मुख्य सिध्दांत ही था कि यू मस्ट बिन अगेन्स्ट ऑल ॉडस जिन सूत्रों को अपनाकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने सफलता अर्जित की उन्हीं हो आधुनिक मैनेजमेंट सिध्दांतों के अनुरूप ढालकर अपनी प्रबुध्द प्रखर अध्ययनशील वाणी से परमश्रध्देय स्वामी गोविंददेव गिरी मार्गदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष राजेश मित्तल, आयोजन समिति प्रमुख सीए आशीष हरकुट, सचिव अमेय वैद्य, संरक्षक जगदीशबाबू अग्रवाल, (केशवदेव बालकिसन), तापडिया सिटी सेंटर की संचालिका सीए अनुपमा लढढा, अतुल अनासाने, अथक परिश्रम कर रहे हैं.