अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती जेल में महाकुंभ निमित्त हुआ अमृत स्नान

महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान के सहयोग से अनूठा उपक्रम

अमरावती/दि. 26 – इस समय प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ एवं अमृत स्नान का स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में बंद रहनेवाले कैदियों को भी पुण्यलाभ हो, इस उद्देश्य से जेल प्रशासन एवं श्री महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान द्वारा एक बेहद अनूठा उपक्रम अमल में लाते हुए जेल में ही महाकुंभ निमित्त अमृत स्नान की संकल्पना को साकार किया गया और जेल में बंद रहनेवाले सभी कैदियों को त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र जल से स्नान कराया गया.
उल्लेखनीय है कि, आज प्रयागराज में महाकुंभ के समापन अवसर पर अंतिम अमृत स्नान का योग रहा. इसका अमरावती जेल में बंद रहनेवाले कैदियों को भी लाभ हो तथा वे भी धर्म की राह पर चले, इस उदात्त हेतु से श्री महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान के पिठाधीश्वर श्री शक्ति महाराज ने प्रयागराज से गंगा, यमुना व सरस्वती नदी के पवित्र त्रिवेणी संगम का जल लाकर अमरावती मध्यवर्ती कारागार को यह जलकुंभ उपलब्ध कराया. जिसके उपरांत कारागार अधीक्षक कीर्ति चिंतामनी ने इस पवित्र जल का विधिवत पूजन करते हुए बंदीजनों के स्नान हेतु बनाए गए हौद में यह पवित्र जल अर्पित किया और इस हौद में सभी कैदियों को अमृत स्नान का अनुभव कराया गया. इस समय कई कैदी पवित्र संगम जल में स्नान करने के उपरांत भावविभोर हो गए तथा उन्होंने मन ही मन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आनंद लिया. साथ ही इस भक्तिमय उपक्रम के लिए जेल प्रशासन व शक्तिपीठाधीश्वर शक्ति महाराज के प्रति आभार भी ज्ञापित किया. इस समय जेल अधीक्षक कीति चिंतामनी,  अधीक्षक विलास भोईटे, वरिष्ठ जेल अधिकारी रवींद्र रावे व मिलिंद बनसोड, मंडल जेल अधिकारी नामदेव आरसले, कारागृह शिक्षक संजय घोलप व ललित मुंडे सहित जेल के अनेकों कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button