अमृत योजना अंतर्गत शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल
पालकमंत्री यशोमती ठाकूर व विधायक खोडके के प्रयास सफल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – अमृत योजना अंतर्गत राजुरा जलशुद्धी केंद्र का काम पूर्ण हो चुका है. जल्द ही यहां से शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जाएगा ऐसी जानकारी जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दी है. शहर की बढती जनसंख्या को देखते हुए शहरवासियों को जल की किल्लत न हो इस उद्देश्य को लेकर अमृत योजना से अमरावती शहर को जलापूर्ति किए जाने के संदर्भ में योजना कार्यान्वित की गई है. इसमें 100 करोड रुपए से अधिक निधि खर्च की गई है.
शहरवासियों को अब शुद्ध पेय जल नियमित रुप से उपलब्ध करवाया जाएगा. अमृत योजना केंद्र तथा राज्य सरकार के संयुक्त सहकार्य से साकार की गई है. शहर में जलशुद्धीकरण केंद्र के साथ पांच पानी की टंकियों का भी निर्माण किया गया है. इस काम के लिए आवश्यक निधि पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकूर तथा विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों द्बारा उपलब्ध हुई है. राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल को इस योजना के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने की मांग निवेदन द्बारा की गई थी. जिसमें जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर व विधायक सुलभा खोडके के प्रयास सफल रहे.
-
अन्य योजनाओं को भी गति
अमरावती शहर के साथ जिले की अन्य जलापूर्ति योजनाओं को भी गति दी जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक जगहों पर जलापूर्ति योजना पूरी हो चुकी है. शेष योजनाओं के लिए शासन से मांग की गई है. जिले में जलकिल्लत निर्माण नहीं होने देंगे ऐसा स्पष्टीकरण जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने किया.
-
शहरवासियों को पर्याप्त व शुद्ध जल मिलेगा
शहर को जलापूर्ति किए जाने के लिए राजुरा यहां पर जलशुद्धी केंद्र का निर्माण किया गया है. पानी की टंकियों का भी कार्य पूर्ण रुप से हो चुका है इन टंकियों के द्बारा 65 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाएगी. अब शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध जल मिलेगा ऐसी जानकारी विधायक सुलभा खोडके ने दी है.