अमरावतीमहाराष्ट्र

8 व 9 मई को होगी ‘अमृतवर्षा’

स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के दिव्य प्रवचन का आयोजन

अमरावती/दि.12-हर साल की परंपरा के अनुसार इस साल भी रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबा नगरी की ओर से परम पूज्य गुरुजी आदरणीय स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के दिव्य प्रवचनों का कार्यक्रम ‘अमृतवर्षा’ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन आगामी 8 और 9 मई को श्री संत ज्ञानेश्वर संकुल (सांस्कृतिक भवन) अमरावती में किया जा रहा है. आदरणीय गुरुजी धर्मध्वज की पताका, विशालता और उत्तुंगता के साथ लहराने में अग्रसर है. हरिकथा अमृत तो उनके मुख से सहज ही प्रभावित होती है. समूचे भारत खंड में वेदस्वरों को शाश्वत निवास प्रदान कर विश्व विस्तार में वह कार्यरत हैं, तपकर्म को प्रदान करते हुए गुरुजी अवधपुरी आ गएहैं तथा प्रभु श्री राम मंदिर के कोषाध्यक्ष पद का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं. गुरुजी के कार्य को प्रणाम करते हुए सभी अंबानगरी वासियों से निवेदन करते हैं कि वह इस अमृतवर्षा आयोजन में सम्मिलित होकर गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त करें और उनके अमृत वचनों को ग्रहण कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं. इस आयोजन में समस्त अमरावती वासी बढ-चढकर सम्मिलित हों, ऐसा आवाहन रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी की ओर से आयोजन प्रमुख पूर्व अध्यक्ष आशीष हरकुट, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र राठी, सचिव सुशील लड्डा तथा कोषाध्यक्ष आशीष वाकोडे ने किया है.

Back to top button