‘उस’ दिव्यांग परिवार की 80 वर्षीय वृद्धा ने तोडा दम
परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग, अब तक तीन सदस्यों की मौत

* जानवरों के तबेले से भी बत्तर है दिव्यांग परिवार का घर, प्रशासन कर रहा अनदेखी
रिद्धपुर /दि.5– स्थानीय काजीपुरा परिसर में रहने वाले एक परिवार के कुल 6 सदस्य 100 फीसद दिव्यांग है. जिसमें से 3 सदस्यों की विगत 5 वर्ष के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं अब इस परिवार की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला हमिदाबी अब्दूल अजीज की भी मौत हो गई है. वहीं अब भी इस परिवार में 3 दिव्यांग सदस्य जैसे-तैसे जीवन यापन करते हुए जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहे है. परंतु प्रशासन द्वारा इस दिव्यांग परिवार को सहायता देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही. ऐसे में इस परिवार के सदस्यों को संजय गांधी निराधार योजना के तहत मिलने वाली अत्यल्प राशि से जैसे-तैसे अपना जीवन यापन करना पड रहा है.
जानकारी के मुताबिक काजीपुरा में रहने वाले अब्दूल अजीज के परिवार में हर सदस्य पैदाइशी तौर पर पूरी तरह से विकलांग है और अब्दूल अजीज की मौत के बाद उनके दिव्यांग बेटों व बेटियों ने जीवन जीने के लिए बेहद कडा संघर्ष किया अपने दैनिक नित्य कर्म भी खुद से करने में असक्षम रहने वाले इस परिवार के सदस्य अपने ही घर में गंदगी व दुर्गंध के बीच रहने के लिए मजबूर है. जिसकी वजह से इस परिवार का घर जानवरों के तबेले से भी बदतर है और विभिन्न बीमारियों का घर बन गया है. जिसके चलते इस परिवार के अ. वकील अ. अजीज व अ. अफसर अ. अजीज की विगत 5 वर्षों के दौरान मौत हो गई. वहीं अब विगत दिनों परिवार की बुजुर्ग महिला हमीदाबी अ. अजीज ने भी दम तोड दिया. जबकि अब इस परिवार में अ. हसन अ. अजीज, अ. रउफ अ. अजीज व शाहिस्ता परवीन अ. अजीज नामक तीन अधेड भाई बहन है. जो 100 फीसद दिव्यांग रहने के साथ ही पूरी तरह से बेसहारा है और किसी भी वक्त कई तरह की बीमारियों का शिकार होकर दम भी तोड सकते है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, प्रशासन द्वारा देखने, सुनने, बोलने तथा चल-फिर सकने में पूरी तरह से असमर्थ रहने वाले इस परिवार के सदस्यों की देखरेख हेतु कोई समूचित प्रबंध किया जाये, ताकि इन दिव्यांग भाई-बहनों की जान बचाई जा सके.