हत्या व लूट का एक आरोपी धरा गया, अन्यों की तलाश जारी
वाशिम पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पकडा आरोपी
* सराफा व्यवसायी के साथ की गई थी लूटपाट
* सराफा कर्मी वालेकर की गंभीर घायल होकर हुई थी मौत
वाशिम/दि.25- विगत 21 दिसंबर की रात करीब 8.30 बजे के आसपास वाशिम जिला अंतर्गत मालेगांव स्थित अंजनकर ज्वेलर्स के संचालक योगेश अंजनकर जब अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, तो अज्ञात लुटेरों ने योगेश अंजनकर व उनके कर्मचारी रविंद्र वालेकर की आंखों में मिरची पाउडर झोंककर उन पर चाकू से सपासप वार किये थे और 200 ग्राम सोना व नकद 9 हजार ऐसे कुल 9 लाख 9 हजार रूपयों का माल लूट लिया था. साथ ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से देसी कट्टे के जरिये हवा में फायर करते हुए आरोपी मौके से भाग गये थे. पश्चात इस हमले में बुरी तरह से घायल रविंद्र वालेकर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले की जांच करते हुए मालेगांव पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुकांडा गांव निवासी पंजाबराव घुगे को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से दो देसी कट्टे तथा 2 लाख 40 हजार रूपये मूल्य का 53 ग्राम सोना भी बरामद किया.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी पंजाबराव घुगे ने करीब 12 लाख रूपयों की पोल्ट्री बनाई थी. जिसके लिए उसे काफी खर्च भी आया था और उसने अपने पास का कुछ सोना अंजनकर ज्वेलर्स के पास गिरवी भी रखा था. लेकिन उसे और अधिक पैसों की जरूरत थी. जिसके लिए उसका अंजनकर ज्वेलर्स से कुछ मतभेद भी हुआ था. ऐसे में पंजाबराव घुगे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने का षडयंत्र रचा और 21 दिसंबर की रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में तेजी के साथ जांच करते हुए फिलहाल पंजाबराव घुगे को हिरासत में ले लिया है. वहीं उसके अन्य सार्थियों की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है.