अमरावतीमहाराष्ट्र

चना निकालते समय थ्रेशर में पैर फंसने से खेतिहर मजदूर की मौत

दर्यापुर के बेंबला खुर्द की घटना

अमरावती /दि.20– चना निकालते समय थ्रेशर में पैर फंसने से खेतिहर मजदूर की मृत्यु होने की घटना दर्यापुर तहसील के खल्लार थाना क्षेत्र में आने वाले बेंबला खुर्द खेत शिवार में बुधवार को घटित हुई. मृतक का नाम खल्लार निवासी अमोल अनिल डिके (37) है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह 11 बजे के दौरान बेंबला खुर्द में अनिल कलंके के खेत में चने की फसल निकालना शुरु था. मृतक अमोल यह चने के ढेर पर चढकर थ्रेशर में चना डाल रहा था. चने का ढेर काफी रहने से अचानक खेतिहर मजदूर का पैर फिसल गया और वह थ्रेशर में गिर गया. उस समय थ्रेशर चालू था. अमोल का एक पैर थ्रेशर के पट्टे में फंस गया था. उसके पैर पर गंभीर चोटे आने से उसे खून से सनी अवस्था में अन्य मजदूरों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन हालत गंभीर रहने से उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. यह थ्रेशर खल्ला निवासी अब्दूल वाहेद का बताया जाता है. मृतक अमोल डिके थ्रेशर संचालक के पास काम पर था. इस थ्रेशर पर कुल तीन मजदूर काम कर रहे थे. मृतक अमोल डिके का शव पोस्टमार्टम के लिए दर्यापुर के उपजिला अस्पताल लाया गया. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील डिके सहित रिश्तेदार व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. मृतक अमोल डिके के पीछे तीन साल की बेटी, पत्नी, भाई, माता-पिता का भरापूरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button