अमरावतीमहाराष्ट्र

5 बच्चियों के माता- पिता से आवाहन

महिला व बाल विकास अधिकारी ने कहा ले जाएं घर

अमरावती/दि. 26-महिला व बाल विकास अधिकारी कार्यालय ने 5 लडकियों के पालकों से आवाहन किया है. यह लडकियां विभाग को विभिन्न स्थानों पर मिली. उनमें लक्ष्मी जनक रामसिंग धुर्वे (16), सीता प्यारासिंह पवार (14), सीमा हीरालाल मावस्कर (14), दीक्षा योगेश इंगले (14) और रानी बुधिया पवार (11) का समावेश है.
कार्यालय की विज्ञप्ति में बताया गया कि पांचों बेटियां फिलहाल अलग- अलग बालगृह में हैं. उनके माता-पिता अथवा रिश्तेदारों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं है. इन लडकियाेंं के पालकों से संपर्क करने का आवाहन महिला व बाल विकास अधिकारी ने किया हैं. कार्यालय कैम्प रोड पर रानी दुर्गावती चौक के पास स्थित है. फोन न. 0721- 2990412 अथवा ई- मेल डीसीपी अमरावती जीमेल पर संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button