अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विवाह की खरीदी कर लौट रहे सैन्य अधिकारी का पांव कटा
खामगांव जाते समय रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना
* 24 दिसंबर को है विवाह
अमरावती/दि. 5 – विवाह की खरीदी कर लौटते समय शेगांव रेलवे स्थानक पर चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में सैन्य अधिकारी का पांव कट गया. उनका नाम पवन शर्मा है. पवन शर्मा का आगामी 24 दिसंबर को विवाह होना है.
जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात हुई. फौज में लेफ्टीनंट पवन शर्मा विवाह की खरीददारी के लिए अमरावती आए थे. शॉपिंग कर वे बडनेरा स्टेशन से पुणे गरीबरथ में सवार हुए. शेगांव स्टेशन पर उतरते समय उनका बैलन्स चला गया. वे ट्रैक पर गिरे. उनका एक पैर कट गया. घायल अधिकारी को अकोला के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे से परिजनों को धक्का लगा है. पवन शर्मा की जान बच गई.
–