घर में घुसकर नाबालिग लडकी पर जोरबर्दस्ती का प्रयास

आनंद नगर की घटना, आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/ दि.1 – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के आनंद नगर में 49 वर्षीय रमेश प्रधान नामक नराधमी ने एक 16 वर्षीय नाबलिग लडकी के घर में घुसकर उसपर जोरजबर्दस्ती का प्रयास किया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रमेश के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
रमेश पंजाबराव प्रधान (49 आनंद नगर) यह दफा 354, 354 (अ), 552, सहधारा 8, 12 पोक्सो के तहत अपराध दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किये गए नराधमी आरोपी का नाम है. खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग लडकी घर में भोजन कर रही थी. उस समय आरोपी रमेश प्रधान उस युवती के घर आया. तब युवती ने उससे पूछा की क्या काम है. तब आरोपी युवती के पास जाकर अश्लिल हरकते करने लगा. उसे दूसरे कमरे में खिचकर ले जाने का प्रयास कर रहा था. तब युवती ने जोरों से चिखपुकार शुरु की. यह सुनकर आरोपी वहां से भाग गया. युवती घर में रोते हुए बैठी थी. उस दौरान उसकी मां घर वापस लौटी. तब युवती ने उसकी मां को सारी हकीकत बताई. इसपर मां के साथ लडकी ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button