अमरावतीमहाराष्ट्र

टाईल काटने की मशीन से हुआ था एटीएम फोडने का प्रयास

सीसीटीवी फूटेज से सामने आयी नई जानकारी, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

अमरावती /दि.19– विगत बुधवार को तडके 5 से 6 बजे के दरम्यान किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंबादेवी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को फोडकर उसमें रखी रकम को चुराने का असफल प्रयास किया था. इस घटना का अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि, अपने चेहरे को दुपट्टे से बांधकर पहुंचे व्यक्ति ने टाईल काटने की मशीन के जरिए एटीएम के वॉल्ट डोअर को काटने का प्रयास किया था. हालांकि वह एटीएम मशीन के भीतर रखी रकम तक नहीं पहुंचा पाया. जिसके चलते एटीएम के भीतर रखी 16 लाख 45 हजार रुपयों की नगद रकम सुरक्षित बच गई.

इसके साथ ही इस सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए पुलिस ने अनुमान लगाया है कि, एटीएम तोडने के लिए टाईल्स काटने की मशीन का प्रयोग करने वाला यह चोर शायद इस मामले में बेहद नौसिखिया है, जो टाईल्स काटने की मशीन लेकर एटीएम फोडने पहुंचा था तथा एटीएम सेंटर के भीतर पहुंचकर वहीं की बिजली लेकर उसने टाईल्स काटने की मशीन के जरिए एटीएम के वॉल्ट डोअर को काटने का प्रयास किया. लेकिन वह रकम तक पहुंचने में नाकाम रहा तथा इसके बाद वहां से चला गया. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब उस अज्ञात चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button